फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-
ग्रेटर नोएडा:- भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के नेतृत्व मै पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट मार्केटिंग आफिस गेट पर 22 अगस्त से पैरामाउंट बिल्डर के तानाशाह रवैए के विरोध मै चल रहे सोसायटी निवासियों के अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन पर सोमवार को महापंचायत में भारी सख्या में किसानों का भारतीय किसान यूनियन (बलराज ) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने महापंचायत में भाग लिया। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह अपने कार्यकर्ताओ के साथ महापंचायत में पहुँचें सरदार वीएम सिंह नें पुलिस एवं प्रशासन पर निशाना साध से हुए कहा कि समय रहते समस्याओ का प्रशासन समाधान करें और पैरामाउंट बिल्डर के अवैध निर्माणों को ध्वस्त करे और बिल्डर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें अन्यथा यहाँ महा आन्दोलन होगा
राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने महापंचायत को सम्बोधित करते हुए ऐलान किया कि यदि यूपीसीडा के आरएम और पैरामाउंट बिल्डर और प्रशासन के अधिकारी ने एक घन्टे में धरनास्थल पर वार्ता कर समस्याओ का समाधान नही किया तो कासना स्थित यूयीसीडा के आर एम का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन वहीं किया जायेगा जिससे पुलिस प्रशासन की तरफ से एसीपी सेंट्रल ने यूपीसीड़ा के सक्षम अधिकारियो को धरना स्थल पर बुलाकर कुछ मांगो पर समय लिया गया और लिखित आश्वासन देकर हमे आश्वस्त किया की जल्द समस्याओं का समाधान किया जाएगा और वी एम सिंह ने कहा की अगर जल्द समाधान न कराए गए तो अब हम बड़ा आंदोलन करेंगे।
सोसाइटी निवासी रामकुमार नागर के द्वारा एसीपी सेंट्रल और यूपीसीड़ा के अधिकारियो ने एक सप्ताह के अन्दर आर एम के साथ दस लोगों की कमेटी बनाकर उनके नाम दिए जायेंगे। तभी बलराज भाटी ने धरने को समाप्ति की घोसणा की। सोसाइटी निवासी जितेन्द्र गंगवार, हरजीत बिष्ट, डॉ नवीन भाटी, अरुण शर्मा, अमित अवाना, मुदित बैंसला,रामलोचन, विक्रम कश्यप, बद्री प्रसाद, शशि भूषण मौर्य, हरवीर चौधरी, विनोद प्रताप, सागर लिंका, भगवंत सिंह, के पी सिंह, डॉ प्रवीण भाटी , मोनू त्यागी यूनियन से रेखा शिवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा,विपिन खारी प्रदेश अध्यक्ष युवा, हातम भाटी प्रदेश अध्यक्ष, संदीप नागर प्रदेश उपाध्यक्ष आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।