Spread the love
155 Views

Loading

फेस वार्ता। बी बी शर्मा 

प्राधिकरण के अधिकारियों को किसी दिन कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार है?

ग्रेटर नोएडा: सेक्टर ओमिक्रोन – १ में ईडब्ल्यूएस जनता फ्लैट यानी  यह लाल बिल्डिंग के नाम से जानी जाती है वहां पर हो रहे अवैध निर्माण की वजह से जगह-जगह नालियां भी बंद कर दी गई हैं।

पार्कों में अवैध निर्माण कर अतिक्रमण कर गाड़ी पार्किंग स्थान को कवर कर के लोगों ने सेक्टर की रोड को भी नहीं छोड़ा है पेड़ों को काट कर रोड पर जगह जगह कब्जा कर लिया है अधिकतर फ्लैटों में कमर्शियल गत विधियां चल रहीं हैं

यहां के ब्लॉक सी में एक मकान फ्लैट में अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था जिसका लेंटर खुद ही गिर गया है। गनीमत यह रही कि कोई हादसा नहीं हुआ आनन फानन में मालवा को हटाया गया सेक्टर में रहने वाली जनता का कहना है कि अधिकारी आकर देख कर भी कोई कार्यवाही नहीं करते हैं, लगता है कि प्राधिकरण के अधिकारियों को किसी दिन कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार है?

सेक्टर के ग्रुप में इस तरह से लिखा गया है

पता नहीं मटेरियल कम लगा दिया गया था या ठेकेदार की कमी रही होगी या किसी की नजर लग गई।