139 Views
फेस वार्ता
गौतमबुद्धनगर 18 अक्टूबर 2024:उत्तर प्रदेश के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने आज ग्रेटर नोएडा पहुंचकर इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर टेगना कंपनी का स्थलीय निरीक्षण किया, उनके निरीक्षण के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से एसीओ व यूपीएलसी के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मंत्री ने कंपनी के स्थलीय निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट इंट्रोडक्शन करते हुए कंपनी के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने प्राधिकरण व यूपीएलसी के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए टेगना मास्टर प्लान, कांस्टीट्यूएंट यूनिट डिटेल, प्रोजेक्ट फंडिंग, प्रोजेक्ट फिजिकल स्टेटस, प्रोजेक्ट फाइनेंशियल स्टेटस यूटिलाइजेशन प्लान आदि के संबंध में गहन जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान की।