ग्रेटर नोएडा/फेस वार्ता : श्री वार्ष्णेय समाज ट्रस्ट द्वारा ग्रेटर नोएडा में प्रथम बार श्री अक्रूर जयंती का आयोजन ठाकुरद्वारा मंदिर बीटा 2 में बड़े धूमधाम से किया गया। प्रातःकाल हवन से प्रारंभ कर, दोपहर में भजन और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । राधा- कृष्ण की सुंदर झाकियों और मनमोहक रास नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में संस्कार उपवन के संस्थापाक एवं कथावाचक नवनीत प्रियदास जी, प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म अभिनेता व प्रोड्यूसर नीरज गुप्ता मुख्य अतिथि तथा गोस्वामी सुशील जी महाराज विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता शरद वार्ष्णेय ने तथा मंच संचालन चंचल हाथरसी और सचिव पवन गुप्ता ने किया।
अपने प्रेरक उद्बोधन में कथावाचक नवनीत प्रियदास ने सभी को अपने बच्चों को संस्कारित बनाने तथा अपनी सनातन संस्कृति के बारे में जानने के लिए अनुरोध किया। सुशील जी महाराज ने बताया कि योगीराज कृष्ण ने सबसे पहले वार्ष्णेय कुलप्रवर्तक अक्रूर जी महाराज को अपने चतुर्भुज रूप में दर्शन दिए थे। जयंती में मुकेश वार्ष्णेय, संजीव गुप्ता, रीना, रुचि गुप्ता, कविता, डी के गुप्ता, दीपेश गुप्ता, ललित गुप्ता, पी सी गुप्ता, पवन वार्ष्णेय, शुभम, अजय गुप्ता, विजयदीप, लालता प्रसाद, भरत गुप्ता, अवधेश गुप्ता, प्रो विवेक कुमार, शैलेश वार्ष्णेय, हिमानी, संदीप वार्ष्णेय, अमिता वार्ष्णेय, हर्ष गुप्ता, ज्ञान चंद वार्ष्णेय, नीलेश गुप्ता, एल बी गुप्ता, वंदना, अंजली वार्ष्णेय, भुवनेश आदि परिवार सहित उपस्थित रहे।