Spread the love
28 Views

Loading

रोजा जलालपुर में इम्पीरियल विद्या फाउंडेशन व जनता इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम।

ग्रेटर नोएडा बेस्ट/ फेस वार्ता भारत भूषण: रोजा जलालपुर में इम्पीरियल विद्या फाउंडेशन व जनता इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम , प्रस्तुत किया जनता इंटर कॉलेज के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर इम्पीरियल विद्या फाउंडेशन व जनता इंटर कॉलेज का नाम रोशन किया। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने अंग्रेजी को आसान बनाने के लिए शिक्षक प्रिंस उपाध्याय की मदद से अंग्रेजी बोलने में महारत हासिल की।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि: मदरसन कंपनी के HOD गोविंद गुप्ता, इंडियामार्ट के वाइस प्रेसिडेंट संदीप,विकी फाउंडेशन के सीईओ विकी,लॉर्ड गणेश के प्रिंसिपल – जिलाजीत, इम्पीरियल विद्या फाउंडेशन के मैनेजर मनोज प्रजापति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए इम्पीरियल विद्या फाउंडेशन के मैनेजर मनोज प्रजापति और अन्य शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया। भाषण प्रतियोगिता के परिणाम

प्रथम स्थान – प्राची गुप्ता, द्वितीय स्थान – अंशिका

तृतीय स्थान – अंजू यादव,

बच्चों की प्रतियोगिता में विजेता:

प्रथम स्थान – पृथ्वीराज,द्वितीय स्थान – देसी बॉयज़ विजेता टीम,तृतीय स्थान – आदित्य कुमार

नृत्य प्रतियोगिता में विजेता

प्रथम स्थान – अंजलि कुमारी, द्वितीय स्थान – दिशा और आशना, तृतीय स्थान – नवीका, पलक, छाया लक्ष्मी (52 गज़ का दामन)

अंग्रेजी बोलने वाली टीम:संजना टीम – अंशिका, मौनी, आशना, डॉली अनु, नैना,शिवम त्यागी, शिवम, श्रृष्टि, तन्नू (नरेश), तन्नू इनमें नेहा , अंशिका, आशना, अनु, कविता यादव, वर्षा, पल्लवी आदि अध्यापिकाएं भी शामिल थीं।

इस बात की जानकारी इम्पीरियल विद्या फाउंडेशन द्वारा हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *