Spread the love
4 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

जनपद के छात्र-छात्राओं में टेबलेट का शत् प्रतिशत वितरण कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने सम्बन्धित शिक्षक संस्थाओं के प्राचार्य को दिए निर्देश

गौतमबुद्धनगर 18 अक्टूबर, 2024:- युवाओं के तकनीकी विकास के लिए शासन द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टेबलेट का वितरण कराया जा रहा है, जिसका जनपद में शत् प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला अधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों के निदेशक/रजिस्ट्रार/प्राचार्य की बैठक आहूत की गयी। बैठक में अपर जिला अधिकारी वि0/रा0 अतुल कुमार द्वारा जिला अधिकारी को अवगत कराया गया कि शिक्षण संस्थाओं को समय से टेबलेट उपलब्ध कराने के उपरान्त भी संस्थाओं द्वारा टेबलेट का शत् प्रतिशत वितरण सुनिश्चित नहीं किया गया है,

जोकि राज्य स्तर पर जनपद की वितरण रैकिंग में गिरावट का मुख्य कारण है। जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये शिक्षण संस्थाओं के सम्मुख आ रही समस्याओं का अनुश्रवण करते हुये निर्देश दिये कि सभी शिक्षण संस्थाओं द्वारा छात्र-छात्राओं का आधार वेरिफिकेशन कराया जाये एवं ई पहचान पोर्टल का उपयोग करते हुये जनप्रतिनिधि की अध्यक्षता में शत् प्रतिशत टेबलेट का वितरण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन संस्थानों के पास टेबलेट शेष है उन्हें अनमैपिंग करते हुये वापस किया जाये एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में जिन लाभार्थियों को एक बार उपकरण प्राप्त हुये है उन्हें दोबारा टेबलेट वितरण नहीं किया जाये। आयोजित बैठक का सफल संचालन बिहारी लाल इंटर काॅलिज दनकौर के प्रधानाचार्य महकार सिंह के द्वारा किया। बैठक में सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों के निदेशक/रजिस्ट्रार/प्राचार्य उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *