फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-
मुख्य अतिथि अग्रवाल मित्र मंडल के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ,संजय गोयल ,सुनील गुप्ता
नोएडा:- श्री सनातन धर्म रामलीला समिति, नोएडा पिछले 39 वर्षो से रामलीला का मंचन करते आ रहे है उसी परिप्रेक्ष्य में प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन पेश किया गया। जिसमें आज का दृश्य इस प्रकार है:1. सूर्य नमस्कार, विश्वामित्र और राम लक्ष्मण का संध्या में बैठना, दूत का आना और विश्वामित्र जी को विवाह के लिए आमंत्रित करना ।2. विश्वामित्र और राम लक्ष्मण का निर्जन वन में जाना, विश्वामित्र के कहने पर राम जी के द्वारा अहिल्या उद्धार करना ।3. विश्वामित्र , राम और लक्ष्मण का जनक जी से मिलना, राम और लक्ष्मण जी का पुष्प वाटिका में जाना।
4. सीता जी का अपनी सखियों सहित पुष्प वाटिका में आना और राम और सीता जी का पहली बार मिलना, सीता जी द्वारा माता गौरी की पूजा करना।5. रावण का विवाह समारोह में आना, रावण बाणासुर संवाद, विश्वामित्र , राम और लक्ष्मण का विवाह समारोह में आना, और राम जी द्वारा धनुष का खण्डन करना ।6. परशुराम जी का विवाह उत्सव में आना और क्रोध करना, लक्ष्मण परशुराम संवाद होना ।
इस कार्यक्रम में डा. टी.एन. गोविल, टी.एन. चौरसिया, सुषील भारद्वाज, अतुल मित्तल, रमेष कुमार, एस.के.एस. राणा, अनुज गुप्ता, सत्यनारायण गोयल, पंकज जिंदल, संजय गोयल, रामरत्न शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, अनिल गुप्ता, संजय गुप्ता, अल्पेष गर्ग, मित्रा शर्मा, विपिन बंसल, विनय शर्मा, जितेन्द्र सिंह, के.के. बंसल, बी.के. मित्तल, एम के अग्रवाल, पवन कुमार गुप्ता, असित मित्तल, अषोक गर्ग, कुलदीप गोयल, उमेष बंसल, परवेष बंसल,चन्द्रपाल सिंह, रमन भोला, अमित झा, सतेन्द्र शर्मा, तुलसीदास थरेजा, पुनीत शुक्ला, बी.के. शर्मा, राहुल गौतम, रविकांत पुरी, प्रमोद रंगा, निखिल गुप्ता, के.पी. सिंह, विकास अग्रवाल, उमानन्द कौशिक, बबीता शर्मा, विनीत मेहता, नरेन्द्र चैपडा, वी.के. सेठ, राकेष कोहली आदि काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।