Spread the love
4 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

ग्रेटर नोएडा: श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में गोस्वामी सुशील महाराज के दिशा निर्देशन में रामलीला का मंचन राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों द्वारा किया जा रहा है । रामलीला मैदान ऐच्छर पाई सेक्टर में  मंचन में मुख्य अतिथि ठाकुर धीरेन्द्र सिंह विधायक ज़ेवर विधानसभा  के मंचन का शुभारंभ गणेश पूजन के साथ शुरू हुआ। आज के मंचन में जहां एक तरफ प्रभु की प्रमुख लीलाओं में हमारे ब्रह्मांड की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक असत्य पर सत्य की विजय को स्थापित करने वाले परम प्रभु श्री राम का इस धरा धाम पर जन्म हुआ चारो भाइयों के जन्म का अद्भुत महोत्सव मनाया गया । वहीं दूसरी तरफ जनकपुर में माता सीता का जन्म हुआ और माता सीता का जन्मोत्सव भी मंत्र मुग्ध करने वाला रहा है। प्रभु श्री राम अपनी अगली लीला में इस विश्व को यह शिक्षा देने का कार्य करते हैं कि हम सभी के जीवन में शिक्षा का कितना महत्व है वरना इस ब्रह्मांड को रचने वाले के लिए ना कुछ सीखने की जरूरत है ना कुछ पढ़ने की जरूरत है वह अनंत हैं दुनिया की सभी विद्याएं उसके अधीन हैं परंतु यही तो परमपिता परमेश्वर प्रभु श्री राम की लीला है जो पूरे जगत को यह मार्ग दिखाती है कि हमारे लिए हमारे परिवार के लिए बच्चों के लिए शिक्षा का अहम स्थान है प्रभु श्री राम अपने चारों भाइयों के साथ गुरु वशिष्ट जी के आश्रम में रहकर अपनी शिक्षा का कार्य पूर्ण कर रहे हैं।

इन अद्भुत और पावन लीलाओं का सभी क्षेत्रवासियों ने आनंद लिया और अपने जीवन को धन्य बनाया।

सत्य ही श्री राम हैं और श्री राम ही सत्य हैं। सनातन संस्कृति और आधुनिक तकनीक के मिश्रण के साथ अद्भुत बहु मंचीय ध्वनि एवं प्रकाश प्रस्तुति के साथ भक्तों ने आज की सभी कथाओं का भरपूर आनंद लिया इस अवसर पर संस्था के संस्थापक गोश्वामी सुशील महाराज, राजकुमार नागर,पंडित प्रदीप शर्मा, शेर सिंह भाटी, संरक्षक हरवीर मावी,नरेश गुप्ता,सुशील नागर, बालकिशन सफीपुर,सतीश भाटी, यशपाल भाटी,अध्यक्ष आनन्द भाटी,महासचिव ममता तिवारी,कोषाध्यक्ष अजय नागर, मिडिया प्रभारी धीरेंद्र भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश शर्मा बदौली, सुभाष भाटी, उमेश गोतम, पवन नागर, विजय अग्रवाल, रोशनी सिंह, चेनपाल प्रधान, मनोज गुप्ता प्रवीण भाटी, सत्यवीर सिंह मुखिया, सुनील बंसल जितेंद्र भाटी, फिरे प्रधान, पी पी शर्मा, रकम सिंह, योगेंद्र नगर, अतुल आनंद, जयदीप सिंह, वीरपाल मावी, दिनेश गुप्ता, विमलेश रावल, मयंक चंदेल, यशपाल नगर, गीता सागर, ज्योति सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed