Spread the love
31 Views

Loading

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण:आई आई पी पी टी कालेज ने “शिक्षक सम्मान समारोह मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी आईपीएस ने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति से आप कुछ भी पा सकते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वन्दना के साथ दीप प्रज्वलित करके किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे डीसीपी श्री शक्ति मोहन अवस्थी आईपीएस ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए अपने जीवन का उदाहरण देते हुए कहा कि “दृढ़ इच्छा शक्ति” से आप अपने जीवन में कुछ भी प्राप्त कर सकते हैं। कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। मुख्य अतिथि ने “विकसित भारत 2047” की आईडिया मिशन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि कुछ नया करने और कुछ नया सीखने की भावना, इनोवेटिव टास्क, जानने की दृढ़ इच्छा शक्ति ही आपके ज्ञान चक्षुओं को खोलने का काम करती हैं।

इस प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों को उन्होंने अपने हाथों से प्रशस्ति-पत्र और धनराशि के रूप में पुरस्कार प्रदान किये। जिसमें 11000 रुपये का प्रथम पुरस्कार डायमंड पब्लिक स्कूल की छात्रा कृतिका को, 5100 रूपये का द्वितीय पुरस्कार पं. शालिग राम इंटर कॉलेज के छात्र आशुतोष को और 2100 रूपये का तृतीय पुरस्कार ज्ञानवती पब्लिक स्कूल के छात्र कार्तिक को प्रदान किया गया। इसके साथ ही यू० पी० बोर्ड के परिणाम परिणामों अनेक स्कूलों के ज़िले में प्रथम स्थान पर आने वाले छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। कॉलेज के डायरेक्टर डा० जीतेश खत्री ने अपने अभिभाषण में विद्यार्थियों से कहा कि आपको कुछ अलग से करना है, अच्छा करना है जन कल्याण की भावनाओं को ध्यान में रखकर पूरी दुनिया के हित में करना है। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में आये सांइटिस्ट डा० विपिन ने शिक्षकों को सम्मानित किया और अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों से कहा कि ग्रामीण परिवेश से होकर ही निकलता है देश के विकास का रास्ता। अब तक देश की अनेक महान प्रतिभाओं का जन्म ग्रामीण परिवेश में ही हुआ है। आप में से भी अनेक बच्चे ग्रामीण परिवेश से आये होंगे। मैं आपको बताना चाहता हूँ कि कठिन परिश्रम, अनुशासन, दूर दृष्टि और पक्का इरादा रखने वाले विद्यार्थियों को सदैव सफलता प्राप्त होती हैं। साँस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए भारतीय संस्कृति की महान विधाओं के बिखेरे रंग। आई आई पी पी टी कॉलेज के चैयरमैन संजय सूडान, पैट्रोन संदीप सूडान, चैयर पर्सन योगिता सूडान और जी आर डी नौएडा के अध्यक्ष आदित्य घिडियाल ने अपने-अपने वक्तव्यों में देश के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि 21वीं सदी के भारत के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में आपने बहुत ही निर्णायक और महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। उन्होंने ए-आई टूल्स के महत्व पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज की आधुनिकतम टेक्नोलॉजी की बारिकियों को सीख करके आप सभी विद्यार्थियों को “विकसित भारत 2047” के मिशन को पूरा करके दिखाना है। जो हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है। और आज़ यहाँ से आपको यही प्रतिज्ञा लेकर जानी है कि भारत को फिर से विश्व गुरू बनाना है। वो सब आपके कठिन परिश्रम और आपकी दूर-दृष्टि से ही होना संभव है। कार्यक्रम के समापन समारोह में कॉलेज के चैयरमैन संजय सूडान ने विद्यार्थियों के चँहुमुखी विकास के लिये एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि हम विद्यार्थियों के लिये इन विभिन्न गतिविधियों के तहत कुछ नया करने जा रहे हैं। जिसमें है भारत के स्टार्टअप और इनोवेशन हब के लिए हवाई यात्रा। 3 दिवसीय मेंटरशिप और इनोवेशन कार्यक्रम का अनुभव। अपने सलाहकारों, उद्यमियों और निवेशकों से मिलने का अवसर। प्रमाणपत्र के साथ नवाचार का अनुभव मिलना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *