Spread the love
8 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

नोएडा। श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा सेक्टर-62 के रामलीला मैदान में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया,जिसे समिति के प्रमुख पदाधिकारियों ने संबोधित किया।श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा सेक्टर-62 के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली श्रीरामलीला का शुभारंभ  स्थानीय सांसद डॉ.महेश शर्मा एवं स्थानीय विधायक पंकज सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ ही किया जायेगा।प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए श्रीराम मित्र मंडल नोएडा के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि कल से सेक्टर-62 के रामलीला मैदान में प्रतिदिन लीला मंचन सायं 7 बजे से शुरू होगी।


7 अक्टूबर को दोपहर 01 बजे सेक्टर-20 के हनुमान मंदिर से श्रीराम बारात शोभायात्रा निकलेगी,जो डीएम चौराहा,सेक्टर-4,हरोला,सेक्टर-9,10,11,12,22,56 तिराहा,55,खोरा लेबर चौक होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी,जहां राजा जनक राम बारात का स्वागत करेंगे।रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले श्री रामलीला महोत्सव के दौरान 12 अक्टूबर को श्रीराम द्वारा रावण का वध होगा और उसके उपलक्ष्य में विजयदशमी उत्सव मनायी जायेगी।

इस अवसर पर रावण,कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा एवं इन तीन पुतलों के अलावा महँगाई,भ्रष्टाचार और आतंकवाद के पुतलों का भी दहन किया जाएगा।१३ अक्टूबर को श्रीराम-भरत मिलाप के साथ ही श्रीरामलीला का समापन होगा।लीला मंचन मुरादाबाद की मंडली श्री जानकी कला मंच के पचपन कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।इस बार पुतले बहुत ही आकर्षक बनाये जा रहे हैं और उसकी लंबाई भी बढ़ायी जा रही है। समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गोयल ने बताया कि इस बार मंच बड़ा बनाया जा रहा है और दर्शकों के बैठने के लिए ज्यादा सुविधाजनक बनाया जा रहा हैं।तीन मंच को जोड़कर एक बड़ा मंच बनाया जा रहा है।लोगों के बैठने की क्षमता भी बढ़ायी गई है।इस बार 5 हज़ार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।एक हज़ार सोफा और चार हज़ार कुर्सियों की व्यवस्था की जा रही है।इस बार लंका दहन और हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाने के प्रसंग क्रेन के माध्यम से आकाश में दिखाया जाएगा।समिति के चेयरमैन उमशंकर गर्ग ने बताया कि मंचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी।नोएडा पुलिस,निजी सुरक्षा गार्ड के अतिरिक्त समिति के दो दर्जन स्वयंसेवक सुरक्षा कार्य में सहयोग करेंगे।सीसीटीवी कैमरे,अग्निशमन और ड्रोन की भी व्यवस्था रहेगी।इस बार शोभा यात्रा का स्वागत जगह-जगह होगा।स्थानीय नागरिक भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।शोभा यात्रा में 60-70 बैंड पार्टी के सदस्य होंगे,जो दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। प्रेसवार्ता में राजकुमार गर्ग,कोषाध्यक्ष राजेंद्र गर्ग,सहकोषाध्यक्ष अनिल गोयल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतनरायण गोयल,पवन गोयल,बजरंगलाल गुप्ता,तरुणराज,अनंतप्रकाश वर्मा,मुकेश अग्रवाल,मुकेश गोयल,मनोज शर्मा,मुकेश गुप्ता,राजेश माथुर,चक्रपाणि गोयल,एसएमगुप्ता,शान्तनु मित्तल,सुधिर पोरवाल,आत्माराम अग्रवाल,आरसीगुप्ता,ललित सिंहल,गिरिराज,अजय चौधरी,सहित रामलीला समिति के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed