Spread the love
5 Views

फेस वार्ता।

ग्रेटर नोएडा:- भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के नेतृत्व मै पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी निवासियों का पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट मार्केटिंग आफिस गेट पर अनिश्चितकालीन धरना 39 वें दिन भी लगातार जारी रहा। सोसायटी निवासी आर पी सिंह ने बताया कि पैरामाउंट बिल्डर की गुंडागर्दी इस कदर बढ गई है कि धरने को तोड़ने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहा है 23 सितम्बर को अपने गुंडों से महापंचायत के बैनरों को फडवा दिया था और शनिवार रात लगभग 10 बजे अपने गुंडों को धरनास्थल पर भेजकर धरनारत सोसायटी निवासियों को जान से मारने की नियत से भेजा उन्होने पहले धरनास्थल के बैनर को फाड दिया सोसायटी निवासियों के विरोध करने पर उन्हे गाली-गलौज की और जानसे मारने की धमकी दी उनके पास अवैध हथियार भी थे यह सब घटना धरनास्थल पर ड्यूटी मै तैनात पुलिस की मौजूदगी मै घटी पुलिस मूकदर्शक बनी घटना को देखती रही

सोसायटी निवासी संगठन के यूथ राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार नागर ने बताया कि घटना की जानकारी सूरजपुर पुलिस को दी पुलिस धरनास्थल पर आयी लेकिन कार्यवाही के बिना ही वापस लौट गयी तो जब संगठन के कार्यकर्ताओ को इस घटना की जानकारी हुई तो संगठन के कार्यकर्ता धरनास्थल पर इकट्ठा हो गये और सूरजपुर थाने मै शिकायत दर्ज कराने थाने पहुँचें पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया और बिल्डर के गुंडों की तरफदारी करने लगी तो सोसायटी निवासी और संगठन के कार्यकर्ता थाने मै ही बैठ गए और अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए आग्रह करने लगे तो थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने कार्यकर्ताओ और पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी निवासियों के साथ अभद्रता से पेश आये और गाली-गलौज की और बदमाशों की तरह देख लेने की धमकी दी है जिससे क्षुब्ध होकर कार्यकर्ताओ ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी से राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय पर मुलाकात कर महापंचायत की रणनीति बनाई और राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकर्ताओ के साथ धरनास्थल पर पहुँच कर सभी को 8 अक्टूबर को होने वाली विशाल महापंचायत की तैयारी के लिए निर्देशित किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा कि पुलिस-प्रशासन खुलेआम बिल्डर और उनके गुंडों का पक्ष ले रही है 8 अक्टूबर को होने वाली विशाल महापंचायत मै अब आरपार की लडाई होगी सूरजपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने कार्यकर्ताओ के साथ जो गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया है और गुंडों की तरह जो धमकियाँ दी है उसका भी जवाब मांगा जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सिवाल, प्रदेश अध्यक्ष हातम सिंह भाटी,यूथ राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार नागर, यूथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सचिन शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य चंद्रपाल बंसल, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य बाबा रगींलाल, यूथ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विपिन खारी, प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष नागर, प्रदेश महासचिव दिलदार अंसारी, महानगर अध्यक्ष योगेश वैष्णव, उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश भडाना, जिलाध्यक्ष रामबीर भाटी, जिलाध्यक्ष मुरादाबाद फहीम, आर पी सिंह, किशोर चतुर्वेदी, जितेंद्र गंगवार, दर्पण रहेजा, मनोज अग्रवाल, महेश शर्मा, डाक्टर नवीन भाटी, भगवंत सिंह, आदि मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *