25 Views
ग्रेटर नोएडा/फेस वार्ता भारत भूषण: आर्ट ऑफ़ लिविंग ग्रेटर नोएडा द्वारा पहले नवरात्रि के शुभ अवसर पर AWHO गुरजिंदर विहार एम्फीथिएटर में भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया।
इस शुभ संध्या में सभी श्रद्धालु अंतरराष्ट्रीय गायक गगन राठौर के भक्तिमय भजनों पर झूम उठे और भक्ति में लीन हो गए।इस आयोजन को सफल बनाने में आर्ट ऑफ़ लिविंग ग्रेटर नोएडा की आयोजन समिति के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजन समिति में एरिया कोऑर्डिनेटर राजेश माथुर, कैप्टन अमरेंद्र श्रीवास्तव, सौरभ वर्मा, युवराज माथुर, राश्मि सी. हा, वीणा श्रीवास्तव एवं रविशा बक्शी शामिल रहे।यह संध्या भक्तों के लिए एक अनोखा आध्यात्मिक अनुभव रही, जिसमें भजनों की मधुर ध्वनि और श्रद्धा का वातावरण बना रहा।