Spread the love
6 Views

 फेस वार्ता। भारत भूषण 

ग्रेटर नोएडा:- पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी निवासियों का पैरामाउंट बिल्डर द्वारा सोसायटी की सुरक्षा एव सोसाइटी के अन्दर किये गए अवैध निर्माणों व अन्य समस्याओ को लेकर भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के नेतृत्व मै पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट मार्केटिंग आफिस के गेट पर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा हे। 25 सितंबर को एक विशाल महापंचायत होनी सुनिश्चित हुई थी जिसके लिए सोसाइटी के अंदर होने वाली महापंचायत के बैनर 23 सितंबर की रात को लगाए गए थे उन सभी बैनरों को उसी देर रात मे बिल्डर शशांक अग्रवाल वह उनकी टीम के मुनीश शर्मा और मेंटेनेंस टीम के कार्यरत कर्मचारियों की साजिश के तहत कंट्रोल रूम के सभी सीसीटीवी कैमरों का पावर बैकअप बंद कर दिया गया

जिसके कारण सभी सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए उसके बाद देर रात में सभी बैनर्स फाड़कर क्षतिग्रस्त कर दिए गए जिसकी सूचना थाना प्रभारी सूरजपुर को फोन के द्वारा दी गई।मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की तो पाया कि घटना सही में घटित हुई है एसीपी साहब के आदेश पर बिल्डर शशांक अग्रवाल व मुनीश शर्मा व मेंटेनेंस टीम में कार्यरत कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। सोसाइटी निवासी एव यूथ राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार नागर का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी आज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर पहुंच रहे हैं कल दिनांक 28 सितंबर को संगठन के साथ बैठकर महापंचायत की रणनीति बनाएंगे। तब तक धरना प्रदर्शन सुचारू रूप से जारी रहेगा। धरने पर सोसायटी निवासी आर पी सिंह,किशोर चतुर्वेदी, जितेन्द्र गंगवार, के पी सिंह, दर्पण रहेजा, भगवंत सिंह, डा प्रवीण भाटी,अरुण शर्मा, ,महेश शर्मा, सुनील रेवू, आशू चौहान, डाॅ नवीन भाटी,विनोद प्रताप, एस बी मौर्या, एके उपाध्यक्ष, जी सी उपाध्यक्ष,जितेंद्र सोलंकी, संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सिवाल, यूथ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विपिन खारी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष संदीप भाटी, प्रदेश सचिव सोनू खारी, यूथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सचिन शर्मा, प्रदेश महासचिव संदीप नागर, प्रदेश उपाध्यक्ष अशीष नागर,जिला उपाध्यक्ष राहुल भाटी, प्रदेश संगठन मन्त्री विकास त्यागी, जिला संगठन मन्त्री रिंकू भडाना, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed