Spread the love
89 Views

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत वेदिका फाउंडेशन एवं नेहरू युवा केंद्र ,गौतमबुध नगर ,भारत सरकार द्वारा मंगलमय कॉलेज ग्रेटर नोएडा में सेमिनार आयोजित किया

ग्रेटर नोएडा: 2 अक्टूबर 2024 तक प्रदेश में मनाए जाने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज दिनाँक 27/09/24- वेदिका फाउंडेशन एवं नेहरू युवा केन्द्र गौतमबुद्ध नगर ,भारत सरकार द्वारा मंगलमय इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, ग्रेटरनोएडा में स्वभाव स्वच्छता ,संस्कार स्वच्छता के तहत वेदिका फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. सपना आर्या एवं नेहरू युवा केंद्र की डिस्ट्रिक युवा अधिकारी स्निघ्धा सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया

जिसमें उक्त स्थल की स्वच्छता के साथ-साथ उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गयी एवं सभी लोगो से अपील की रोड़ पर कचरा ना फैलाएं एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए भी लोगो को संदेश दिया। साथ ही लोगों से प्लास्टिक की थैलियों की जगह कपड़े की थैलियों का प्रयोग करने की अपील की।डॉ. सपना आर्या ने इस अवसर पर सभी बच्चो को समझाया कि स्वच्छता केवल एक कर्तव्य नहीं, बल्कि हमारा राष्ट्र के प्रति समर्पण है। हर नागरिक स्वच्छता को अपनाकर एक स्वस्थ और मजबूत भारत बनाने की क्षमता रखता है।डिस्ट्रिक युवा अधिकारी स्निघ्धा सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देश पर नेहरू युवा केंद्र अलग-अलग जगह पर लोगो के साथ मिलकर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम कर रही है। इस प्रोग्राम में क़रीब 250 कॉलेज के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौक़े पर मंगलमय कॉलेज की डायरेक्टर डॉ.रुचिका गुप्ता ,हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट डॉ.ऋचा शर्मा , नेहरू युवा केंद्र के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर फारूक अख़्तर , हेड ट्रेनिंग देवमित्रा सान्याल एवं सभी शिक्षकगण मौजूद रहें।

Loading