Spread the love
28 Views

Loading


भाजपा ने अर्पित तिवारी को बनाया ग्रेटर नोएडा मंडल अध्यक्ष

जीवन परिचय

अर्पित तिवारी    

जन्म तिथि-24. September .1988

शिक्षा- MBA (HR,International Business)

व्यवसाय- Hr & IT कंसल्टिंग फर्म  पिता नरेश चंद्र तिवारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के फिरोजाबाद के स्वयं सेवक के शिशु मंदिर में अध्यापक थे।आपने अपने दादा नबाब सिंह तिवारी लंबरदार थे एवं सामाजिक प्रतिष्ठा के लिए जिले में जानें जाते थे।

आपने अपने बाबा जी एवं पिताजी जी से प्रेरणा लेकर 2006 में आरएसएस की प्राथमिक शिक्षा वर्ग का प्रशिक्षण प्राप्त किया ,आप बाल्यकाल से ही स्वयंसेवक रहे। शाखा के गड शिक्षक रहे है आपने अपनी प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मन्दिर से प्राप्त की ।आपने कई कंपनियों में काम HR के रूप में काम किया, 2016 में भाजपा आईटी सेल के में कार्य किया,  2018 में ग्रेटर नोएडा में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारीपूर्ण दायित्व पार्टी ने दिया । आपने ग्रेटर नोएडा में भाजपा को बूथ स्तर पर मज़बूत करने का कार्य किया,  2017 विधान सभा चुनाव,2019 लोकसभा चुनाव, 2022 विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर सहभागिता की एवं पार्टी के अभियानों एवं कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी रही हिंदी एवं अंग्रेज़ी भाषा में निपुण है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed