Spread the love
37 Views

फेस वार्ता।

बीटा 1 सेक्टर की समस्याओं से सेक्टर वासी है परेशान

ग्रेटर नोएडा:- सेक्टर बीटा एक मे रहने वाले लोगो में अथॉरिटी के अधिकारियों की सेक्टर के प्रति अनदेखी को लेकर बहुत रोष है। विनोद कसाना ने बताया सेक्टर में जगह जगह सीवर लाइन ब्लॉक होने के कारण सीवर ओवरफ्लो हो रहे है, स्ट्रीट लाइट बन्द पड़ी रहती है, सेक्टर की गलियों में मलबे व कूड़े के ढेर लगें हुए है।

आवारा कुत्ते व आवारा पशु बहुत अधिक संख्या में हो गये है बीटा प्लाजा के सामने शाम के समय जाम लगा रहता है सेक्टर वासी अनेको समस्याओं से जूझ रहे है। इन सब समस्याओं से बार बार RWA के ग्रुप पर सम्बंधित ठेकेदार व कर्मचारीयों को लगातार अवगत कराने के बाबजूद सेक्टरवासीयो की समस्याओं पर गौर नहीं करते है। सभी समस्याओं से सेक्टर वासी बहुत परेशान है उन्हें समझ नहीं आ रहा कि किसके सामने गुहार लगाई जाए। सेक्टरवासी विनोद कसाना , राजेन्द्र दरोगा, ओमदत्त शर्मा, सौरभ बंसल ,शरद रस्तोगी ,अरविंद भाटी भीमसिंह भाटी देवेंद्र टाईगर मनोज नागर हरेंद्र भाटी अंकुर जैन राहुल नम्बरदार राहुल बंसल व अन्य लोग ग्रुप पर लगातार आवाज उठाते रहते है फिर भी कोई सुनवाई नहीं होती। सभी सेक्टरवासियों की एकत्रित होकर प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोलने की रणनीति बनाने पर सहमति बनाई है।

 

 

Loading