Spread the love
104 Views

Loading

ग्रेटर नोएडा। फेसवार्ता –

ग्रेटर नोएडा – हिलवुड्स अकादमी, ग्रेटर नोएडा केउभरते हुए छात्र एवं छात्राओं ने 07.10.23 हिलवुड्स एकेडमी, ग्रेटर नोएडा के छात्रों को अगर अपनी असीम प्रतिभा दिखाने का अवसर और मंच मिले तो ये चमत्कार कर सकते हैं।

हिलवुड्स अकादमी, प्रीत विहार में एक अंतरविद्यालयी प्रतियोगिता ‘कॉन्फ्लुएंस’ में यह साबित हुआ, जिसमें उभरते हुए प्रतिभावानों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर नाम रोशन किया और सभी को गौरवान्वित किय। तीसरी कक्षा की पलक भाटी ने ‘ वेस्टर्न सॉन्ग’ में दूसरा पुरस्कार जीता, कॉमिक स्ट्रिप में दूसरा पुरस्कार छठी कक्षा के दैविक शर्मा और देव पुरी ने जीता , जबकि आठवीं कक्षा की माहिरा क़मर और श्रेया धीमान ने ‘लट्स बी क्विज़िकल’ में तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों और विजेताओंको उनके प्रयासों के लिए सराहा गया और भविष्य में ऐसे और पुरस्कार प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।