Spread the love

फेस वार्ता:-12

दिल्ली :- ग्वालियर में गुर्जर समाज पर हुए अत्याचार के विरोध में जंतर मंतर पर गुर्जर समाज का जोरदार प्रदर्शन आज दिल्ली के जंतर मंतर पर हजारों की तादाद में गुर्जर समाज के लोगों ने ग्वालियर में गुर्जर समाज के नौजवानों के साथ हुए अत्याचार के विरोध में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए इस संबंध में मेरठ की सरधना विधानसभा से विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि 25 सितंबर को शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे समाज के लोगों पर ग्वालियर प्रशासन ने जो जाति की है उसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पूरे देश के गुर्जर सहित सभी समाज में इस घटना को लेकर आक्रोश है

भारतीय जनता पार्टी के शिवराज सरकार समाज के युवाओं को दबाना चाहती है समस्त ओबीसी समाज मिलकर 2024 में भाजपा को पटकनी देने का काम करेगा इस पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि देश में आज अराजकता का माहौल है जाति धर्म के नाम पर भारतीय जनता पार्टी लोगों का बांटने का काम कर रही है हर समाज और हर जाति के व्यक्ति को अपने हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ने का संवैधानिक अधिकार है लेकिन भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस संविधान में विश्वास नहीं करते हैं बिहार से सी शुरू हुए इस सामाजिक न्याय की लड़ाई को देश के कोने कोने में पहुंचना होगा आज तक इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान ने कहा कि समाज के लोगों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं ग्वालियर में शासन प्रशासन ने अपने अधिकारों का उल्लंघन किया है जाति विशेष के अधिकारियों ने समाज के लोगों पर अत्याचार किया है इस लड़ाई को देश के कोने में पहुंचने का काम नौजवान साथी करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का बहिष्कार करेंगे इस आंदोलन ने समाज के लोगों को जगाने का काम किया है इस मौके पर राजकुमार भाटी अतुल प्रधान रविंद्र भाटी डॉक्टर रुपेश वर्मा प्रदीप वर्मा दिवाकर बिधूड़ी गजराज नागर रविंद्र चौधरी बबली गुर्जर विपिन भड़ाना कृष्ण नागर अनुराग गुर्जर नरेंद्र डेढा धर्मेंद्र भगत जी ममता भाटी बृजेश भाटी आलोक नागर डॉ रवि नागर लौकेश भाटी रमन गुर्जर प्रवेश गुर्जर अनिल कसाना सरगम लोहिया सुन्दर भाटी अमित पहलवान हरवीर नागर शुभम एनएसयूआई विपिन कसाना नरेंद्र भाटी संदीप चंदेला संजय कसाना प्रमोद भाटी प्रदीप भाटी कवित गुर्जर विपिन नागर विकास भाटी मोहित नागर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

  1. ↩︎
  2. ↩︎

Loading