Spread the love
122 Views

3 total views , 1 views today

फेसवार्ता:-

ग्रेटर नोएडा:- जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी का स्वागत जिले के विभिन्न गांव में हुआ सबसे पहले कचेडा गांव में ग्राम प्रधान सनी नगर एवं नरेंद्र नगर के आवास पर हुआ फिर दूसरा स्वागत गांव दूजाने में मोजीराम नागर के आवास पर हुआ तीसरा स्वागत गांव रोजा याकूबपुर में सुरेंद्र त्यागी के यहां हुआ चौथा स्वागत गांव बिसरख में अशोक भाटी एवं आमोद भाटी की आवास पर हुआ

पांचवा स्वागत गांव कुलेसरा उमेश त्यागी के आवास पर हुआ अगला स्वागत गांव सदलपुर पप्पू प्रधान के आवास पर हुआ सातवां स्वागत भाटी फार्म हाउस तिलकता गांव में हुआ इस मौके पर नवनीत जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी ने कहा कि मैं आपका सम्मान को कभी ठेस नहीं पहुंचने दूंगा आपकी सुख और दुख में कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ खड़ा रहूंगा और आपसे आग्रह करता हूं 2024 का चुनाव नजदीक है सभी लोग भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा एवं रीती नीतियों तक और नीचे तक ले जाने का काम करेंगे इस मौके पर बिजेंद्र प्रमुख रवि जिंदल कपिल गुर्जर इंद्र नगर रवि भदोरिया जी प्रेम प्रधान श्याम सिंह रिंकू भाटी दीपक भारद्वाज कर्मवीर आर्य चौधरी विकास राणा अखिलेश नागर करतार सिंह जाटव रिंकू पंडित रोहतास शर्मा आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You missed