Spread the love
108 Views

Loading

फेस वार्ता। बी बी शर्मा:-

गौतम बुद्धनगर:- 9 अक्टूबर 2023 भारतीय जनता पार्टी जनपद् गौतमबुधनगर के जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी जी के नेतृत्व में गाँव गाँव में 18 अक्टूबर को पश्चिम क्षेत्र में अनुसूचित वर्ग सम्मेलन के लिये जनजागरण डाबरा गाँव मंडी श्यामनगर रजापुरा कला गाँव आदि में चलाया गया जनजागरण के मोंके पर जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी का भव्य स्वागत गांव डबरा में रकम भाटी एवं युवा नेता विकास भाटी के आवास पर हुआ मंडी श्याम नगर में कुलदीप शर्मा के आवास पर हुआ राजापुर कला में बाबा कृपाराम के आवास पर हुआ जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने भव्य स्वागत के लिये लोगो का आभार वियक़्त करते हुए कहा किं भाजपा ही एक ऐसी राजनैतिक पार्टी है जिसका एक सामान्य कार्यकर्ता भी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है आज केन्द्र व प्रदेश सरकार जनता के लिये सैकड़ों जन कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा लाभ देने का कार्य कर रही है

और उन्होंने ऐतिहासिक 18 अक्टूबर को पश्चिम क्षेत्र के अनुसूचित सम्मेलन में पहुँचने की अपील की इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि बलराज भाटी भाजपा नेता रवि जिंदल श्याम सिंह मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य शिवम शिवम मावी श्याम सिंह सुरेंद्र भाटी अमित पंडित मनीष भाटी बीडीसी दिनेश भाटी मनोज मणि आनंद भाटी अखिलेश नागर आदि सैकड़ों सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे