Spread the love

संध्या चौधरी ने बाराही माता धाम को प्रस्तुत करते हुए खूब वाहवाही लूटी

इस मल्हार के लिए शिव मंदिर सेवा समिति के महासचिव ओमवीर बैंसला से रचित बाराही माता पर आधारित मल्हार — अरी चेत्र महीना, री बहना, मेला लगा सी, री बहना आई है पूरणमासी, दर्शन को आंखे प्यासीं, चलो बाराही माता धाम को

 

राधे स्नेह विद्यानिकेतन स्कूल के बच्चों ने गीत संगीत और नृत्य की प्रस्तुति देते हुए लोगों का मन मोह लिया।

सूरजपुर बाराही मेले में लगे मीना बाजार में महिलाएं जरूरत के सामान की खरीद्दारी करती हुई दिखाई दी। जब कि मनोरंजन को लेकर

हलुवा परांठा, खजला और छोले भटूरे की दुकानों पर खास व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दिए।

बाराही मेले के लोककला सांस्कृतिक मंच पर बीन तुंबा पार्टी और राजस्थान से आए लोक कलाकारों का खास नृत्य भी लोगों का मनमोह रहा है।चौपाल यानी बैठक पर हुक्का रई, सबसे बडी खाट, बैलगाडीऔर मिट्टी के बर्तनों की लगी दुकान लोगो का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। नगाडा पार्टी और उंट की सवारी भी मेले का प्रमुखआकर्षण का केंद्र बनी हुई है। प्रति दिन की भांति बाराही मेले के

सरस्वती वंदना और आरती के साथ हुई। राधे स्नेह विद्या

निकेतन स्कूल के बच्चों ने गीत संगीत और नृत्य की प्रस्तुति देते हुए लोगों का मन मोह लिया।

 

रविंद्र बैंसला, संध्या चौधरी एंड पार्टी के कलाकारों अंजलि शर्मा, प्रवीन बैंसला, जनकराज और उदयवीर बैंसला, बलेराम भाटी ने एक से बढकर प्रस्तुतियां देते हुए मेले में उपस्थित दर्शकों का का मनमोह लिया।

Loading