Spread the love

फेस वार्ता। भारत शर्मा:- 

भारत सरकार के द्वारा 3 अप्रैल से 18 अप्रैल-2024 तक चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत

गलगोटिया विश्वविद्यालय के 40वीं यू० पी० एनसीसी बटालियन के कैडिट ने अपने विश्वविद्यालय के परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान। इस कार्यक्रम की शुरुआत गलगोटियास विश्वविद्यालय के वॉइस चॉसलर डा० के० मल्लिखार्जुन बाबू ने स्वयं अपने हाथों से सफ़ाई अभियान चलाकर की।

उनके बाद स्टूडेंट्स वेलफ़ेयर के डीन ए० के० जैन और गलगोटियास विश्वविद्यालय के एनसीसी प्रशिक्षित केयर-टेकर ऑफ़िसर दुष्यंत राणा ने एनसीसी कैडेट के साथ मिलकर गलगोटियास विश्वविद्यालय के परिसर में स्वच्छता-अभियान चलाया।

इस स्वच्छता-अभियान के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर है। 

आज पर्यावरण की सुरक्षा करना पूरे विश्व के लिये एक बड़ी चुनौती बन गयी है। इसलिये गलगोटियास विश्वविद्यालय ने भारत सरकार के इस महत्वपूर्ण कदम का स्वागत करते हुए और पर्यावरण की सुरक्षा का बहुत ही संवेदनशील और महत्वपूर्ण संदेश आम जन मानस तक पहुँचाने के लिये अपने शिक्षकों और अपने एनसीसी कैडेट के साथ मिलकर अपने विश्वविद्यालय के परिसर से इसकी शुरुआत की है। गलगोटिया विश्वविद्यालय के सीईओ डा० ध्रुव गलगोटिया ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिये आम जनमानस को जागरूक करने के लिये इस प्रकार के कार्यक्रमों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज पूरी धरती की सुरक्षा के लिये पर्यावरण की सुरक्षा करनी निश्चित रूप से करनी होगी। जिसके लिये हमें ज़्यादा से ज़्यादा वृक्षारोपण, जल का संरक्षण और स्वच्छता अभियान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सही मायनों में पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करने होंगे।तभी तो हम एक “सुरक्षित पृथ्वी” को अपने आगे आने वाली पीढ़ियों को सौंप सकेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed