Spread the love
101 Views

Loading

फेस वार्ता। भारत शर्मा 

एशियन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिथोरागढ़ में नये सत्र के प्रारंभ में ही आज(7अप्रैल )एक दिवसीय नई शिक्षा नीति न्यू पेटर्न सी.बी.एस.ई बोर्ड व रटाना नही, सिखाना है। सेमिनार आयोजित की गई। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य एजुकेशन के क्षेत्र में छात्रों की रचनात्मक व क्षमताओं को विकसित करना है। *Concept based education* से एक नया इको सिस्टम पैदा करना है।सेमिनार में जितेन्द्र उप्रेती Z.O. Pithoragrhने बदलते पर्यावरण बच्चो को इक्कीसवीं सदी की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार करना है।

आई.टी सेल के उमेश भंडारी ने आई.टी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, पासवर्ड, ए.टी.एम , ओ. टी. पी, आधार कार्ड, पासपोर्ट को किस तरह सुरक्षित किया जाए ,विस्तार में समझाया। जग मोहनजखमोला प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन पिथौरागढ़ ने ट्रैफिक साइबर अपराध से बचने से लीगल सुझाव दिए इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों को सम्मानित व प्रीतिभोज दिया गया बॉक्सिंग कोच श्री निखिल महर (एन. आई.एस), भुपेष बिष्ट बेटमिंटन कोच (एन.आई.एस) दीपांक वर्मा बेटमिंटन कोच (एन. आई. एस)।दैनिक जागरण के पत्रकार अशोक पाठक , न्यूज पी. टी.एच के संस्थापक प्रदीप सेकरियाल, प्रधानाचार्य यशोदा पाठक , एम एस बोरा, एम एस नेगी ,निर्मला कापरी, कोडिनेटर गीता असवाल, कोडिनेटर रेनुका, एशियन डायरेक्टर सुश्री डॉक्टर संध्या उपस्थित रहे।