फेस वार्ता। बी बी शर्मा:-
ग्रेटर नोएडा:- नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में गौतम बुद्ध नगर तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्रों के लिये संस्थान के संस्थापक की स्मृति में स्वः आर. एल गुप्ता प्रतिभा प्रोत्साहन हेतु क्वीज प्रतियोगिता 2024 का आयोजन दिनाँक 31 मार्च को किया जा रहा है। संस्थान द्वारा आयोजित प्रैस काफ्रेंस में संस्थान के मार्केटिंग तथा एडमिशन हैड गुंजन भाटी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से संस्थान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्रों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिये विशाल स्तर पर क्वीज प्रतियोगिता का अयोजन कर रहा है। क्वीज के दौरान छात्रों से गणित, विज्ञान तथा रसायन विज्ञान के प्रशन पूछे जायेंगे ।
क्वीज में वो सभी छात्र एवं छात्राए भाग ले सकते हैं जो कक्षा बारह की परीक्षा में सत्र – 2023-24 में सम्मिलित हुए है। पंजीकरण के लिये संस्थान की वेबसाईट www.iec.edu.in/quiz/ पर अपनी जानकारी देकर 29 मार्च तक निशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं। क्वीज का आयोजन 31 मार्च रविवार के दिन संस्थान में ही होगा तथा उसी दिन क्वीज के परिणाम के साथ विजेताओं को पुरस्कार भी दिये जायेंगे। प्रथम पुरस्कार में लैपटाप, द्वीतिय पुरस्कार में टेबलैट, तृतीय परस्कार में स्मार्टफोन एवं 10 विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार में ब्लूटूथ हैड फोन दिये जायेंगे ।
इस अवसर पर संस्थान के सीएफओ अभिजीत कुमार, एक्सीक्यूटिव निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार, अकादमिक निदेशक प्रोफेसर विनय गुप्ता, फार्मेसी निदेशक प्रोफेसर भानु प्रताप सिंह सागर, डीन एकेडमिक्स डा. बी शरण, मीडिया प्रभारी तथा प्लेसमैट अधिकारी प्रो. शरद माहेश्वरी, सोशल मीडिया मैनेजर तुषार गुप्ता, दिनेश मडवाल तथा प्रभात कुमार उपस्थित रहे।