Spread the love
57 Views

फेस वार्ता। बी बी शर्मा:- 

थाना जेवर पुलिस एंव स्वाट टीम द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 06 अदद लाइसेन्सी शस्त्र व 12 जिन्दा कारतूस बरामद।

कार्यवाही -कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में अवैध शस्त्र की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक  मनोज कुमार सिंह थाना जेवर के कुशल नेतृत्व में थाना जेवर पुलिस द्वारा दिनांक 27/03/2024 को टोल प्लाजा जेवर पर चैकिग के दौरान समय 13.35 बजे अभियुक्त राजीव कुमार पुत्र सतवीर सिह निवासी गाँधी कालोनी मुरादनगर थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद को लाइसेन्सी शस्त्रो का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया ।

तत्समय माँगे जाने पर अभियुक्त के पास लाइसेन्स मौजूद नही था । पूछने पर पता चला कि उक्त शस्त्र गाजियाबाद निवासी निशानेबाज प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने वाले खिलाडी अंकित त्यागी के है जिन्होने उसे अपने ड्राइवर को परिवहन के लिए दिये थे परन्तु ड्राइवर के पास कोई परिवहन का प्राधिकार पत्र मौजूद नही था जो कि लाइसेन्स की शर्तो का उल्लघंन है । अभियुक्त के कब्जे से 02 अदद शार्ट गन व 01 अदद रिवाल्वर तथा 03 अदद पिस्टल व 12 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुये । बरामदा शस्त्रो को कब्जा पुलिस मे लेकर अभियोग पंजीकृत कर अन्य प्रपत्रो एंव तथ्यो की जाँच की जा रही है । बरामदगी -अभियुक्त के कब्जे से 06 अदद लाइसेन्सी शस्त्र व 12 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है ।

गिरफ्तार करने वाली टीम : (1) प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिह थाना जेवर गौतमबुद्धनगर

(2) प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम यतेन्द्र कुमार सिह गौतमबुद्धनगर

(3) उपनिरीक्षक जितेन्द्र बालियान स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर

(4) उपनिरीक्षक अनूप दीक्षित चौकी प्रभारी टोल प्लाजा जेवर गौतमबुद्धनगर

(5) उपनिरीक्ष कृष्ण कुमार थाना जेवर गौतमबुद्धनगर

(6) मुख्य आरक्षी 324 प्रवीन कुमार मलिक स्वाट टीम गौतमबुद्घनगर

(7) मुख्य आरक्षी 1149 सुनील कुमार स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर

(8) मुख्य आरक्षी 1302 अमित शर्मा स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर

(9) मुख्य आरक्षी 649 अमित प्रधान स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर

(10) आरक्षी 2127 आदित्य स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर

(11) आरक्षी 2323 संजीव कुमार थाना जेवर गौतमबुद्धनगर

Loading