173 Views
ग्रेटर नोएडा। फेस वार्ता:-
वसंत पंचमी के पावन पर्व पर 7 वंडर्स स्कूल ग्रेटर नोएडा में छात्रों ने अपनी अध्यापिकाओं के कुशल संचालन में माँ सरस्वती की श्लोक, गायन एवं शास्त्रीय नृत्य के साथ चरण वंदना की, एवं विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये! जिसमें मुख्य अतिथि
रामदेव रावल की भूमिका महत्वपूर्ण रही उनके वक्तव्य से छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिला!
संस्थापक निदेशक डॉ शशि धनगर ने अपनी सहयोगी टीम के साथ उनका धन्यवाद किया!