Spread the love
109 Views

Loading

ग्रेटर नोएडा। फेस वार्ता 10-नवंबर–2023

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर -16, 12, 10 , केपी-5 में उद्यान विभाग की साइटों का निरीक्षण किया।

सेक्टर -16 में स्थित हरित पटि्टका‌ के लिए आरक्षित क्षेत्र में नवग्रह वाटिका, नक्षत्र वाटिका, वेद वाटिका के रूप में विकसित करने के लिए निर्देशित किया। इन वाटिकाओं से सम्बंधित वृक्षों, झाड़ियों के लिए पौधरोपण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी उप निदेशक उद्यान नथोली सिंह, सहायक प्रबंधक उद्यान गौरव बघेल, पर्यावरणविद विक्रांत तोंगड़ व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।