Spread the love
106 Views

Loading

गौतम बुद्धनगर। फेस वार्ता:– सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में निर्णय के क्रम में रेड लाइट जंपिंग, ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग, मालवाहक गाड़ियों में सवारियों को ले जाना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन का प्रयोग एवं ड्रंकन ड्राइव जैसे विभिन्न अपराधों में लगातार तीन बार से अधिक चालान वाले अभियोग में चालक के ड्राइवर लाइसेंस/निरस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी तथा इसके पश्चात ऐसे वाहन चालकों द्वारा अपराध की पुनरावृति किए जाने पर वाहन का पंजीयन निलंबन/निरस्तीकरण कराया जाएगा। यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर द्वारा ओवर स्पीड, विपरीत दिशा, ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।