Spread the love

फेस वार्ता। बी बी शर्मा:-
येरेवन आर्मेनिया में आयोजित जूनियर विश्व चैंपियनशिप में एशियन स्कूल पिथौरागढ़ की नेहा लुंठी ने कांस्य पदक जीता। नेहा ने पिन वेट वर्ग में जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

उसने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में बुल्गारिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफ़ाइनल में उसका सामना रूस की अनास्तासिया से हुआ और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। नेहा ने इससे पहले पिछले महीने जूनियर एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। यह उत्तराखंड महिला मुक्केबाजी के इतिहास में उत्तराखंड की झोली में आया पहला विश्व चैंपियनशिप पदक है।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक / चेयरमैन अनंत विभूषित श्रीश्री 1008 हिमालयन पीठाधीश्वर स्वामी वीरेंद्रानन्द महाराज महामंडलेश्वर श्री पंच दशनाम जूना अखाडा ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी और कहा कि उनके विद्यालय पहुंचने पर उनका धूम धाम से स्वागत किया जायेगा। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे विद्यालय मैं खुश की लहर है।

Loading