Spread the love
164 Views

10 total views , 1 views today

ग्रेटर नोएडा।फेस वार्ता

कैम्प के आयोजन में डायरेक्टर उमेश कुमार, एस एस त्यागी, नकुल गुप्ता व के के पालीवाल ने विशेष योगदान दिया रक्तदान शिविर में162 बहुमुल्य यूनिट रक्त एकत्र हुआ।

रो0 अध्यक्ष अतुल जैन ने बताया कि रोटरी ब्लड बैंक नोएडा में रक्त की आवश्यकता थी। जिसे पूरा करने के लिये IIMT कॉलेज में संपर्क कर रक्तदान शिविर लगवाने का अनुरोध किया जिसे सहर्ष स्वीकार कर रक्तदान शिविर आयोजित किया जिसमें कॉलेज के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर रक्त दान किया। शिविर में बहुमूल्य 162 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ। कैम्प में कॉलेज के MD मयंक अग्रवाल व क्लब ट्रेनर सौरभ बंसल ने भी रक्तदान किया

कैम्प के आयोजन में डायरेक्टर उमेश कुमार, एस एस त्यागी, नकुल गुप्ता व के के पालीवाल ने विशेष योगदान दिया क्लब से रो0 मनजीत सिंह, रो0 सौरभ बंसल, रो0 एमपी सिंह, रो0 के के शर्मा, रो0 गुरुचरण सिंह, रो0 शैलेश वार्ष्णेय, रो0 ऋषि अग्रवाल, रो0 रणजीत सिंह, रो0 राहुल शर्मा, रो0 अंकुर गर्ग, व रो0 राहुल मित्तल मौजूद रहे।

न्यूज़ पढ़ने के बाद कृपया नीचे वाले वीडियो को देखें और शेयर करें यह वीडियो उसे समय की लोकेशन की बनाया जिस समय

शिव महापुराण की शूटिंग ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर में हुई थी