Spread the love
30 Views

Loading

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण : नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में वार्षिक टेकफेस्ट इनोविजन – 2025 का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया । समापन समारोह कार्यक्रम में बोलते हुए संस्थान के एक्सीक्यूटिव निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार ने कहा कि वर्तमान प्रतियोगी समय में केवल किताबी ज्ञान के द्वारा छात्रों का संपूर्ण विकास संभव नही है

इसलिये छात्रों को सांस्कृतिक, तकनीकी तथा प्रबंधन कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ साथ सामान्य ज्ञान तथा देश के ज्वलंत मुद्दो की भी जानकारी रखनी चाहिये। कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर राज कमल बत्रा तथा मीडिया प्रभारी प्रोफेसर शरद माहेश्वरी ने बताया कि फेस्ट के दौरान एन सी आर के 30 से अधिक कालेजों तथा विश्वविद्यालयों के 1200 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया । समापन समारोह में क्रिकेट, वालीबाल, कैरम, शतरंज, कोडोमेनिया, टेक किवज, अभिव्यक्ति, डाँस , रंगोली, जिगरबाज, ट्रैजर हंट, तथा शार्क टैंक सहित 24 स्पर्धाओं के विजेताओं को निदेशक प्रोफेसर विनय गुप्ता, सीएफओ अभिजीत कुमार ने पुरस्कार वितरित कर उत्साह वर्धन किया । बैडमिंटन में 90 से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया जिसमें आई आई एम टी के सृजन गुप्ता विजेता तथा डीपीजी कालेज, गुरुग्राम के दिव्यम तंवर उपविजेता रहे । क्रिकेट के फाईनल मुकाबला आई ई सी कालेज तथा नोएडा इंटनेशनल विश्वविद्यालय की टीम के बीच हुआ नोएडा इंटनेशनल विश्वविद्यालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 82 रन का लक्ष्य आई ई सी कालेज की टीम को दिया । रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद पर 4 रन बनाकर आई ई सी कालेज की टीम विजयी रही । आई ई सी कालेज की टीम से मैन आफ द मैच तथा मैन आफ द सीरीज का खिताब अंशु तिवारी को मिला। वालीबाल में सेमिफाईनल आई सी बीटेक तथा आई ई सी फार्मेसी के मुकाबले में आई सी बीटेक की टीम 23/25 तथा 30/32 से फाईनल में पहुंच गयी। आई ई सी बी.टेक तथा गलगोटिया कालेज के बीच फाईनल मुकाबला हुआ। गलगोटिया की टीम 25/20 तथा 25/18 से विजेता रही सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र , ट्राफी तथा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में छात्र तथा शिक्षक मौजूद रहे।