Spread the love
40 Views

Loading

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता स्वर्ण नगरी स्थित जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में छात्रों का पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

स्कॉलर्स अवार्ड के मुख्य अतिथि डॉ. स्मिता शर्मा (भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राष्ट्रीय संस्थान (NIELIT) से जुड़ी हुई हैं और IEEE उत्तर प्रदेश अनुभाग की WIE अध्यक्ष के रूप में कार्य करती हैं।) एवं हॉल ऑफ फेम पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. सुमन अवधेश यादव, (ग्रेटर नोएडा स्थित IILM विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं, और IEEE उत्तर प्रदेश अनुभाग के लिए WIE (इंजीनियरिंग में महिला) के उपाध्यक्ष के प्रतिष्ठित पद पर हैं।) रहे कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत तथा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से की गई तदुपरान्त विद्यालय के छात्रों ने अनेकानेक रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने लोगों का मनमोह लिया। तालियों की गूंज ने वातावरण को गुंजायमान कर दिया। मुख्य अतिथि एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या के द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह जिसके अंतर्गत अंतर सदनीय खेल संवर्धन एवं विभिन्न विषयों के संवर्धन प्रतियोगिता में श्रेणी गत छात्रों – का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह किया गया, जो कार्यक्रम की भव्यता के प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहा। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा छात्रों को कामयाबी हासिल करने के लिए अनेक सुझाव दिए। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० रेणू सहगल के द्वारा छात्रों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ दी गई। उपस्थित अभिभावक गण ने समारोह की प्रशंसा करते हुए अपने को गौरवान्वित महसूस किया।