राजकीय इंटर कॉलेज क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए उच्च गुणवत्ता की शिक्षा सुलभ कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैविधायक तेजपाल सिंह नागर:
दादरी/ फेस वार्ता: प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम योजना के अंतर्गत ₹418.11 लाख की लागत से निर्मित राजकीय इंटर कॉलेज, दादरी का लोकार्पण आज दिनांक 12 मई 2025 को एक गरिमामयी समारोह में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर के मुख्य अतिथि दादरी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक तेजपाल सिंह नागर रहे, जिन्होंने विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर विधिवत रूप से कॉलेज का लोकार्पण किया।अपने संबोधन में तेजपाल सिंह नागर ने कहा कि यह राजकीय इंटर कॉलेज क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए उच्च गुणवत्ता की शिक्षा सुलभ कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम योजना के अंतर्गत संचालित विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार हर वर्ग के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है।इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने भाजपा की नीतियों से प्रेरित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।भाजपा में शामिल होने वाले प्रमुख कार्यकर्ता इस प्रकार हैं:नसीम अहमद (ग्रेटर चौकड़ी, पूर्व पार्टी: पीस पार्टी), शिलान खान (दादरी, पूर्व पार्टी: आज़ाद समाज पार्टी), शाकिर (दादरी, पूर्व पार्टी: समाजवादी पार्टी), शाकिब (दादरी), इखलाक़ क़ैसमी (दादरी)पवन कुमार (दादरी, पूर्व पार्टी: समाजवादी पार्टी) साजिद खान (दादरी) विधायक तेजपाल सिंह नागर जी ने सभी नवसदस्यों का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि यह जनविश्वास भाजपा के सेवा, सुशासन और विकास के संकल्प को प्रमाणित करता है। समारोह में क्षेत्रीय गणमान्यजन, अभिभावकगण, शिक्षक, विद्यार्थी एवं प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ कर अधिक से अधिक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है।उपस्थित गणमान्यजन:शिक्षक एमएलसी चंद शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता पंडित,, एच. के. शर्मा, नीरज राव, जतन लाल गर्ग, पूर्व प्रधानाचार्य महेंद्र पाल सिंह, अयूब मलिक, फखरुद्दीन कोटिया, इखलाख अब्बासी, प्रिंसिपल संगीता रानी।