Spread the love
27 Views

Loading

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता: स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज (MBA), आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा द्वारा “Spark Minda (Interior Plastic Division), ग्रेटर नोएडा” का व्यवसायिक दौरा किया गया। इस दौरे के दौरान छात्रों ने उत्पादन, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली की कार्यप्रणाली का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।

Spark Minda के वरिष्ठ अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों ने छात्रों से बातचीत की और कम्पनी के उत्पादन प्रक्रियाओं, लींन मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमेशन तकनीकों तथा नवाचार और गुणवत्ता प्रबंधन के प्रयासों की जानकारी साझा की।कम्पनी का दौरा करना एम बी ए छात्रों के लिए एक मूल्यवान अनुभव था, जिससे विभिन्न उद्योगों के रोबोटिक्स कामकाज और व्यावसायिक रणनीतियों का अनुभव प्राप्त हुआ l इस व्यावसायिक दौरे में छात्रों का मार्गदर्शन डॉ सुनीता शुक्ला (HOD, MBA) डॉ अंजू बाला एवं डॉ दीपक शर्मा द्वारा किया गया ।

You missed