22 Views
नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण: थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये मु0अ0स0 148/25 धारा 137(2) व बढोत्तरी धारा 65(1)बीएनएस, 5 जे(2)/6 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत नाबालिग को सकुशल बरामद करते हुये एवं नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने वाले अभियुक्त अंकित पुत्र राकेश को एबीसीडी चौराहा सेक्टर 63 से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त का विवरणः अंकित पुत्र राकेश कुमार निवासी हारामऊ थाना भौगनीपुर जिला कानपुर देहात वर्तमान पता-किराये का मकान गली नं0 5 ग्राम छिजारसी थाना सेक्टर 63, नोएडा (उम्र 22 वर्ष) पंजीकृत अभियोग का विवरण-मु0अ0स0 148/25 धारा 137(2) व बढोत्तरी धारा 65(1) बीएनएस व 5जे(।।)/6 पोक्सो एक्ट थाना सैक्टर 63, नोएडा