Spread the love
61 Views

Loading

सूरजपुर मे प्राचीनकालीन ऐतिहासिक बाराही मेला-.2025, 10 अप्रैल-.2025 से शुरू होगा

सूरजपुर/फेस वार्ता भारत भूषण:सैकडों वर्षो से ऐतिहासिक गौरवपूर्ण परंपरागत अपनी भारतीय सभ्यता एंव संस्कृति को सजोए हुए ऐतिहासिक बाराही मेला-2025, नई उमंग के साथ ग्रामीण परिवेश में तैयार है। अब पुनः इस बार 10 अप्रैल-2025 से लेकर 22 अप्रैल-2025 तक प्राचीनकालीन ऐतिहासिक बाराही मेला-2025 आयोजित किया जा रहा है। ऐतिहासिक बाराही मेला-2025 की तैयारियों की कडी में आज दिनांक 08 अप्रैल-2025, दिन मंगलवार, समय-1.00 दोपहर बजे, स्थान- प्राचीनकालीन बाराही मेला प्रांगण सूरजपुर पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है। सूरजपुर में प्राचीनकालीन ऐतिहासिक बाराही मेला.-2025 का आयोजन करने वालीशिव मंदिर सेवा समिति( पजी0 ) के अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल भाटी प्रधान नेपत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सूरजपुर में वर्षो से लगता चला आ रहा प्राचीनकालीन ऐतिहासिक बाराही मेला-.2025, इस बार फिर 10अप्रैल.-2025 से शुरू होने जा रहा है। इस वर्ष. प्राचीनकालीन बाराही मेला.-2025, आगामी 10 अप्रैल.-2025 से लेकर 22 अप्रैल-2025 तक आयोजितकिया जाएगा। ग्रामीण जन जीवन पर आधरित दैनिक उपयोग की वस्तुएं जैसे सबसे

बडी खाट यानी चारपाई, हुक्का, पीढा, रई, आटा चक्की हाथ वाली, बैलगाडी आदि

यहां की चौपाल पर खासा आकर्षण का केंद्र होंगी। इसके अलावा लोक गायन के

कला रूप में रागनी और राजस्थानी लोक कला, गीत संगीत और नृत्य भी

प्रस्तुति होगी। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक बाराही मेले के अंतिम दिन 22

अप्रैल-2025 को दोपहर 2.30 बजे से 101 रूपये से लेकर 101000/- रूपये तक

के दंगल में दूर दूर से आकर पहलवान अपनी मल्ल कला का प्रदर्शन करेंगे। यह

दंगल प्रति वर्ष की भांति इस बार भी स्व0 जयपाल भगती जी की स्मृति में

उनके पुत्रों स्व श्रीचंद भाटी, सतवीर भाटी और राजवीर भगतजी के द्वारा

आयोजित किया जाएगा। शिव मंदिर सेवा समिति ( पजी0 ) के महामंत्री ओमवीर

बैंसला ने बताया कि सूरजपुर में हर वर्ष लगने वाला ऐतिहासिक बाराही 

मेला.-2025, इस बार पुनः12 दिन तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार भी मेले में स्कूलों के बच्चों के द्वारा गीत संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे और रागनियों की श्रंखला चलेगी। साथ ही मौत का कुआ,सर्कस,झूले, जादूगर शो, कठपुतली,नटकला आदि खेल तमाशे लोगांं का मनोरंजन करेंगे। उन्होंने कहा कि मेले में खानपान व अन्य सामान के लिए भी लगभग 200 स्टाल लगाए गए है। जहां से महिलाएं भी अपनी जरूरत के सामान की खरीद्दारी कर सकती हैं। शिव मंदिर सेवा समिति के कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल ने कहा कि बाराही मेले में आने वाले दर्शकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था पूर्व भांति की गई है, जहां लोग अपने वाहन पार्क कर मेले का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके साथ ही बाराही मेले में प्रवेश के लिए दो मुख्य प्रवेश द्वार होंगे जिनमें एक कसबे के अंदर से आता है। नोएडा दादरी रोड से बर्फ खाना के पास से प्रवेश कर मेला स्थल तक पहुंचा जा सकता है। जब किदूसरा मुख्य प्रवेश द्वार सूरजपुर पुलिस चौकी और देवला के बीच नोएडा दादरी रोड पर है, जहां से लोग अपने वाहनों द्वारा पार्किंग स्थल पर पहुंच कर मेला स्थल पर प्रवेश पा सकते हैं। उन्हांंने कहा कि इसके साथ ही किसी भी तरह की समस्या होने पर मेला समिति अथवा वॉल्येंटरों से संपर्क किया जा सकता है। शिव मंदिर सेवा समिति के मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि इस बार लगने वाले बाराही मेला.-2025 की तैयारियां पूरे जोर शोर से शुरू कर दी है। प्राचीनकालीन तालाब में स्नान करने से चर्म रोग दूर हो जाते हैं। दूर दूर से यहां लोग स्नान करने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से ऐतिहासिक बाराही मेला-2025 में भारी पुलिस बल तैनात रहेगा।

पत्रकार वार्ता में इस मौके पर बाराही मेला समिति संरक्षक डा0 धनीराम देवधर, चौ0 ब्रजपाल भाटी, महेंद्र सिंघल, चौ0 शाहमल, टेकचंद प्रधान, चौ0 राजू प्रधान, महेंद्र आर्य, सतवीर सिंह ठेकेदार, राजवीर भगत जी, बिजेंद्र, सिंह आर्य, शिवदत्त आर्य, भूदेव शर्मा, भोपाल ठेकेदार, राजपाल खटाना,मेला अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल भाटी प्रधान, महासचिव ओमवीर बैंसला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिजेंद्र ठेकेदार, उपाध्यक्ष चौ0 जगदीश भाटी एडवोकेट, सुनील देवधर,चौ0 विनोद कौंडली, अनिल भाटी, मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा, सचिव विनोद भाटी, प्रचार मंत्री पवन जिंदल, संगठन मंत्री चौ0 ज्ञानेंद्र देवधर, उपकोषाध्यक्ष योगेश अग्रवाल, सह मीडिया प्रभारी सुभाष शर्मा, राजवीर शर्मा, लीलू भगत जी, उप प्रचारमंत्री हरिकिशन, व्यवस्थापक चौ0 रवि भाटी, कानूनी सलाहकार एडवोकेट दीपक भाटी और अजय शर्मा एडवोकेट, सहव्यवस्थापक भीम खारी, अज्जू भाटी, अनिल कपासिया, रूपेश चौधरी, विनोद पंडित तेल वाले, ब्रहम सिंह नागर, राकेश,बंसल, धर्मवीर तंवर, महाराज उर्फ पप्पू, तोलाराम, केडी गुर्जर, देवा शर्मा, सदस्य राजकुमार नागर, प0 राजेश ठेकेदार, हरि शर्मा, सुनील सौनिक,रघुवीर जेसीबी, विशाल गोयल, अवनीश सक्सेना उर्फ सोनू भैया, गौरव नागर, राजपाल भडाना, अरविंद भाटी, मदन शर्मा, सचिन भाटी, भगत सिंह आर्य आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। इस बात की जानकारी महासचिवः- ओमवीर सिंह बैंसला,मीडिया प्रभारीः-मूलचंद शर्मा, शिव मंदिर मेला समिति (पजी0 ) सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा ने दी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *