Spread the love
64 Views

Loading

LEX FIESTA 2k25

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण : हरलाल स्कूल ऑफ़ लॉ द्वारा बी.ए.एल.एल.बी. एवं एल.एल.बी अंतिम वर्ष (2024-25) के विद्यार्थियों के के लिए विदाई समारोह “Lex Fiesta 2k25” का आयोजन अत्यंत भव्यता एवं भावनात्मक वातावरण में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना के साथ हुई, जिसमें उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों एवं विद्यार्थियों ने माँ शारदे का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत कार्यवाहक प्राचार्या रमा दत्त द्वारा विशेष अतिथि एच. एस. बंसल चेयरमैन, अनिल बंसल (सचिव), अनमोल बंसल (संयुक्त सचिव), प्रो.(डॉ.) सुधीर कुमार (ग्रुप डायरेक्टर) एवं डॉ. विक्रांत चौधरी (एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर), समस्त HIMT परिवार के निदेशक, प्राचार्य, विभागाध्यक्ष एवं प्रशासनिक अधिकारी का गरिमामयी स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
चेयरमैन एच. एस. बंसल ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं और उन्हें नैतिकता, तकनीकी दक्षता और समाज सेवा के मूल्यों को लेकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस विशेष अवसर पर छात्रों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। गायन, नृत्य एवं नाट्य कार्यक्रमों ने समा बाँध दिया और माहौल को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम की सबसे खास झलक रही फाइनल ईयर एवं प्रथम वर्ष के छात्रों की रैम्पवॉक, जिसमें विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास और गर्व के साथ मंच पर अपनी प्रस्तुति दी। यह क्षण भावनाओं से भरपूर था — एक ओर जहाँ विदाई की टीस थी, वहीं दूसरी ओर भविष्य के नए मार्ग की आशा और जोश भी नज़र आया।
“Lex Fiesta 2k25” समारोह उत्साह, उमंग, भावनाओं और मनोरंजन से परिपूर्ण रहा, और सभी के मन में एक मधुर स्मृति बनकर सदा के लिए बस गया।

You missed