ग्रेटर नोएडा/फेस वार्ता भारत भूषण : इंद्रधनुष में 72 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता प्रमुख वंदना और विनीता ने बताया कि इंद्रधनुष में शर्मिष्ठा श्रीवास्तव प्रथम, नवनीत साहू द्वितीय तथा कृषा गुप्ता तृतीय रहे। एकल नृत्य प्रतियोगिता की समन्वयक कांतिपाल और संतोष ने बताया कि प्रतियोगिता में 54 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
स्वेता शर्मा, नवरात्री एवं नव वर्ष संवत 2082के इस पावन अवसर पर भारतीय नव वर्ष स्वागत उत्सव, उमंग 2082, ग्रेटर नोएडा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में निर्णयक की भूमिका
आज के मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी ने नववर्ष के महत्व को बताते हुए कहा कि भगवान श्री राम का राजतिलक, युधिष्ठिर का राजतिलक इसी दिन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन ही हुआ ।
चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य और शालीवाहन का राज्याभिषेक भी इसी दिन हुआ था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव बलीराम हेडगेवार की जन्मतिथि भी इसी दिन है। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद चौहान ने किया । कार्यक्रम में प्रवीण शर्मा, राजेंद्र सोनी, कपिल, संजय सूदन, नौरंग सिंह, अवधेश, मुकुल गोयल , विवेक अरोरा, सतीश गर्ग आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।