8 total views , 1 views today
नाबालिगों के हाथों में नहीं दिखेगी स्टेयरिंग
गौतमबुद्धनगर /फेस वार्ता भारत भूषण :शासन एवं जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में अनधिकृत ई रिक्शा व ऑटो पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जनपद के परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 से विशेष अभियान चलाया जाएगा। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डॉ उदित नारायण पांडे ने बताया कि जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिए अनधिकृत रिक्शा व ऑटो के विरुद्ध 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक सघन अभियान संचालित किया जाएगा। इस अभियान की प्रतिदिन मॉनिटरिंग मुख्यालय स्तर से की जायेगी। इसके लिए अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) को नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा जनपदों के संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) को अभियान की सफलता को लेकर निर्देश दिये गये है। प्रत्येक शुक्रवार को शासन को इसकी रिपोर्ट भी प्रेषित की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि शासन द्वारा बीते दिनों हुई बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे कि सुरक्षा व कानून व्यवस्था सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगी। कई घटनाओं में अनधिकृत ई-रिक्शा व ऑटो की संलिप्तता पाई गई है। अभियान चलाकर इस पर हर हाल में अंकुश लगाया जाए।
नाबालिगों के हाथों में नहीं दिखेगी स्टेयरिंग: सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी गाड़ी की स्टेयरिंग नाबालिगों के हाथों में न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाय एवं टेंपो, ई-रिक्शा चालकों का वेरीफिकेशन कराया जाए। जनपदों में गठित टास्क फोर्स में परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी शामिल किया जाए। इन सभी निर्देशों के पालन और उचित क्रियान्वयन के लिए यह विशेष अभियान 01 अप्रैल 2025(मंगलवार) से प्रारंभ किया जा रहा है।