8 Views
यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों पर चैकिंग कर ई–चालान और 16 वाहनों के विरुद्ध सीज की कार्यवाही की गई।
गौतमबुद्धनगर/ फेस वार्ता भारत भूषण: पुलिस आयुक्त महोदया कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त यातायात के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा 16.03.2025 को अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों पर चैकिंग कर
मैनुअल 3259 एवं ISTMS कैमरों द्वारा 2717 वाहनों के कुल 5976 ई–चालान और 16 वाहनों के विरुद्ध सीज की कार्यवाही की गई।
विशेष अभियान (बिना हेलमेट,दोषपूर्ण नंबर प्लेट, काली फिल्म) के अंतर्गत बिना हेलमेट–2267,दोषपूर्ण नंबर प्लेट–68,काली फिल्म–10,मार्ग बाधित करने वाली (बसों)–30 वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार प्रवर्तन की कार्यवाही की गई।