6 total views , 1 views today
भागवत कथा का श्रवण मन के क्लेश को समाप्त करता है किंतु इसके श्रवण का अवसर अनेक जन्मों के सत्कर्मों के परिणाम स्वरूप मिलता है।
ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण: दोपहर 4 बजे से डेल्टा वन के कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित भागवत का भव्य शुभारंभ हुआ। कथा के आरम्भ में भारतीय धरोहर के चेयरमैन रमेश कपूर, वाइस चेयमैन संजीव गोयल ने कथा व्यास जी का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके पहले आज प्रात: 10 बजे डेल्टा वन स्थित मंदिर से एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में कथा व्यास पवन नंदन की उपस्थिति मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।
ज्ञात हो कि ग्रेटर नोएडा में दिनांक 17 से 23 मार्च तक प्राचीन भारत की ज्ञान सम्पदा के संरक्षण, संवर्धन और निःशुल्क आयुर्वैदिक चिकित्सा को समर्पित भागवत कथा का आयोजन डेल्टा वन, ग्रेटर नोएडा के कम्यूनिटी सेंटर में किया जा रहा है। आयोजन समिति के महामंत्री श्री प्रमोद चौहान ने बताया कि कलश यात्रा में लगभग 250 महिलाओं की सहभागिता रही । कलश यात्रा की मुख्य संयोजिका श्रीमती सरोज तोमर ने बताया कि यात्रा में कथा के संरक्षक मंडल में संजय सूदन, ओम प्रकाश अग्रवाल, कुलदीप शर्मा, मुख्य यजमान एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेश गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज सिंघल, कोषाध्यक्ष कपिल कृष्णा, संयुक्त महामंत्री नवीन जिंदल, शरद त्यागी व समस्त दैनिक यजमान रहे। समिति के मीडिया प्रभारी मुकुल गोयल ने बताया कि भारतीय धरोहर के संगठन मंत्री प्रवीण शर्मा एवं महामंत्री विजय शंकर तिवारी (राष्ट्रीय प्रवक्ता, विश्व हिन्दू परिषद) भी उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि यह आयोजन भारतीय धरोहर विचार मण्डल, ग्रेटर नोएडा के द्वारा किया जा रहा है।
धन्यवाद