द्वितीय इंडियन इंटरनेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप और प्रथम साउथ एशियन सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप
ग्रेटर नोएडा, फेस वार्ता भारत भूषण: अमैच्योर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश (ASTAUP) द्वारा प्रथम साउथ एशियन सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप और द्वितीय इंडिया इंटरनेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप के आगामी आयोजन को लेकर YMCA, शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम, ग्रेटर नोएडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।
इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता एवं उत्तर प्रदेश सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के सदस्य राकेश त्रिपाठी, एवं उत्तर प्रदेश सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक कौशिक उपस्थित रहे। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए इन प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन की तैयारियों और भारत में सॉफ्ट टेनिस के बढ़ते प्रभाव पर जानकारी साझा की। ये दोनों प्रतिष्ठित चैंपियनशिप अमैच्योर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश द्वारा अमैच्योर सॉफ्ट टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित की जा रही हैं।
17 मार्च से 26 मार्च तक शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ग्रेटर नोएडा,भारत सहित 25 देशों के लगभग 250 एथलीट भाग लेंगे। इन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत सहित 25 देशों के लगभग 250 एथलीट भाग लेंगे, जिनमें कोरिया, जापान, थाईलैंड, फिलीपींस, कंबोडिया, वियतनाम, सिंगापुर, हंगरी, पोलैंड, मंगोलिया, जर्मनी, ब्राजील, मलेशिया, मकाऊ, न्यूजीलैंड, चीन, ताइवान (ताइपे), श्रीलंका, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, पाकिस्तान और मालदीव शामिल हैं।
1864 में जापान में जन्मे सॉफ्ट टेनिस को आज विश्वभर में मान्यता प्राप्त है और यह 64 देशों में खेला जाता है। भारत ने 2024 में कोरिया में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता। इसी क्रम में, नवंबर 2024 में उत्तर प्रदेश की तनुश्री पांडेय ने चीन में आयोजित जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश और देश को गौरवान्वित किया।उत्तर प्रदेश के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और प्रदेश के सर्वोच्च खेल पुरस्कारों से सम्मानित हुए हैं। लक्ष्मण पुरस्कार विजेताः अतुल पटेल, कमलेश शुक्ला, शनैश मणि मिश्रा,श्रेयांश कुमार,
रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार विजेताः मेघा सरस्वत,सिमरन भारती,योगिता कुमारी, नमिता सेठ, मरियम खान