Spread the love
16 Views

Loading

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आगामी 8 मार्च को, दादरी में आयोजित होने वाली जनसभा की तैयारियों को लेकर दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने सभा स्थल का निरीक्षण किया।

दादरी/फेस वार्ता भारत भूषण: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आगामी 8 मार्च को, दादरी में आयोजित होने वाली ऐतिहासिक जनसभा की तैयारियों को लेकर दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने सभा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक प्रबंध सुचारू रूप से पूरे किए जाएं।मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

बड़ी संख्या में लोग इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने के लिए उत्सुक हैं। इस भव्य जनसभा के माध्यम से मुख्यमंत्री जी प्रदेश में हो रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों और जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी जनता के बीच साझा करेंगे।इसी क्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र शिशोदिया के साथ बिसहाड़ा और पाटड़ी,सलारपुर कलौंदा गांव में जनसंपर्क कर जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई। इस दौरान स्थानीय नागरिकों को मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।हम सभी नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में इस ऐतिहासिक जनसभा में पहुंचकर मुख्यमंत्री जी का संबोधन सुनें और प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।साथ में मंडल अध्यक्ष धीर राणा,  जिला पंचायत मनोज शिशोदिया, वरिष्ठ समाजसेवी एच के शर्मा संजय राणा, रिंकू प्रधान, नरेंद्र प्रधान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *