Spread the love
13 Views

Loading

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सेक्टर 110, नोएडा, ने महिलाओं के लिए किया यथार्थ पिंक कार्ड’ लॉन्च।

नोएडा, फेस वार्ता भारत भूषण: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले, यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सेक्टर 110, नोएडा ने पब्लिक अवेयरनेस सेशन का आयोजन किया, जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य और उनके लिए विशेष चिकित्सा सुविधाओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर हॉस्पिटल ने महिलाओं के लिए ‘यथार्थ पिंक कार्ड’ लॉन्च करने की घोषणा की, जो उन्हें संपूर्ण चिकित्सा सेवाओं का लाभ प्रदान करेगा। साथ ही, महिला दिवस विशेष हेल्थ चेकअप पैकेज की भी शुरुआत की जाएगी, जिससे महिलाएं अपने स्वास्थ्य की संपूर्ण जांच करवा सकेंगी।

महिलाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सेक्टर 110, नोएडा, 8 मार्च को 3 किमी वॉकथॉन का आयोजन करने जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में गौतम बुद्ध नगर की डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (महिला सुरक्षा) श्रीमती सुनीति (आईपीएस) करेंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 6:30 बजे किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। इस वॉकथॉन में भाग लेने वाली महिलाओं को फ्री टी-शर्ट और जुम्बा सेशन का लाभ मिलेगा। इसके अलावा, तीन लकी विजेताओं को विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

इस आयोजन में विशेषज्ञ पैनल के रूप में यथार्थ ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मंजू त्यागी, यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सेक्टर 110, नोएडा की सीईओ डॉ. गौतमी ए.वी. के साथ हॉस्पिटल के गायनेकोलॉजी एंड आब्सटेट्रिक्स विभाग की एचओडी एवं सीनियर कंसलटेंट डॉ. कनिका अग्रवाल, सीटीवीएस विभाग के डायरेक्टर डॉ. नीरव बंसल और ओर्थोपीडिक्स एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग के एचओडी एवं डायरेक्टर डॉ. बृजेश कुमार कोसले भी शामिल होंगे।’यथार्थ पिंक कार्ड’ लॉन्च के अवसर पर यथार्थ ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मंजू त्यागी ने बताया कि “महिलाओं का स्वास्थ्य पूरे समाज की नींव है। हमारा उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना और उन्हें संपूर्ण चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना है। ‘यथार्थ पिंक कार्ड’ एक विशेष हेल्थ कार्ड है, जो महिलाओं को किफायती और सुलभ चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा। इस कार्ड के तहत महिलाओं को डिस्काउंटेड हेल्थ चेकअप पैकेज, प्राथमिक चिकित्सा पर विशेष छूट, और विशेषज्ञ डॉक्टरों की परामर्श सेवाएं आसानी से उपलब्ध होंगी। ‘यथार्थ पिंक कार्ड’ के लॉन्च और वॉकथॉन जैसे प्रयासों के माध्यम से हम महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक करना चाहते हैं।”यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सेक्टर 110, नोएडा की सीईओ डॉ. गौतमी ए.वी. ने कहा कि “यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल हमेशा से ही समाज में स्वास्थ्य और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। यह आयोजन महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।”यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *