Spread the love
7 Views

Loading

नोएडा वेस्ट/ फेस वार्ता: श्री श्याम सेवक परिवार नोएडा द्वारा कल छठा व आर्थिक फाल्गुन महोत्सव का आयोजन ग्रेटर नोएडा वेस्ट के दा वेडिंग डॉट पर किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल विकास जैन ने बताया कि सात मार्च को नोएडा ग्रेटर नोएडा में बाबा का भव्य फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें पूरे देश से विश्व विख्यात भजन कलाकार शीतल पाण्डेय, मध्य प्रदेश से अधिष्ठा अनुष्का और दिल्ली से साहिल सावरा अपने भजनों की प्रस्तुति देंगें। बाबा के भव्य दरबार क़ो रिज़र्व बैंक की थीम पर सजाया जाएगा और कमल के फूल में बाबा को संजोया जाएगा। कलकत्ता का सिंगार, 56 भोग, बाबा का निशान यात्रा और फूलों की होली सभी को मोहित कर देगी। बाबा के सेवक अमित गोयल ने बताया कि आज परिवार के 51 नंबर ओने मेहंदी लगाकर इस शुभ कार्य की शुरुआत की l अपने परिवार के सदस्य सचिन गोयल ने बताया कि आज कलकत्ता के कारीगरों ने अपना बाबा का जो सजाने का कार्य हैं वो शुरू कर दिया है और जो 24 घंटे लगे रह कर इस कार्य को पूरा करेंगे । विश्व विख्यात तिवारी बैंड द्वारा बाबा की यात्रा में रंग जमाया जाएगा। आतिशबाजियों द्वारा माहौल को रंगीन बनाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा व विधायक पंकज सिंह महिला आयोग की अध्यक्षा विमला बाथम जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने GST कमिश्नर चाँदनी सिंह DCP राम बदन सिंह ने वह अन्य शहर के हज़ारों गणमान्य व्यक्ति सम्मलित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *