Spread the love
11 Views

Loading

ग्रेटर नोएडा/फेस वार्ता भारत भूषण आई० टी० एस० डेंटल कॉलेज में पी०जी० डे का आयोजन।इस तरह के आयोजन से छात्रों का मानसिक तनाव होता है कम डॉ० सचित आनंद अरोरा

आई०टी०एस० डेंटल कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में दिनांक 06 मार्च, 2025 को पीजी डे का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के अध्ययनरत एम०डी०एस० छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया।इस अवसर पर पी०जी० कोऑर्डिनेटर डॉ० मौसमी गोस्वामी ने बताया कि कार्यक्रम में सांस्कृतिक, नाच-गायन फैशन शो तथा किकेट, कैरम, चैस, खो-खो, बैटमिंटन आदि खेलों का अयोजन किया गया, जिसमें सभी पी०जी० छात्रों के साथ सभी शिक्षकों ने भी भाग लिया।कार्यक्रम का उ‌द्घाटन संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ० सचित आनंद अरोरा के द्वारा किया गया। डॉ० अरोरा ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि एम०डी०एस० के छात्रों को जटिल पाठ्यक्रम और मरीजों के साथ व्यस्तता होने के कारण समय नहीं मिल पाता है जिससे उनके अन्दर छिपी अन्य प्रतिभाएं धीरे-धीरे विलुप्त हो जाती है।डॉ० अरोरा ने कि पी०जी० छात्रों के कठिन मेहनत की तारीफ करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और उनका मानसिक तनाव भी कम होता है।इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों के बीच हुए किकेट मैच, कैरम, टेबल टेनिस आदि की सराहना करते हुए कहा कि इससे छात्रों और शिक्षकों को एक दूसरे को समझने का अवसर मिलता है, तथा टीम के रूप में काम करने में मदद मिलती है। दिनभर खेल-कूद, नाच गायन एवं मस्ती के बाद पी०जी० के छात्रों ने शाम का आयोजित डी०जे० में खूब धमाल मचाया।कार्यक्रम के अन्त में संस्थान के सभी पी०जी० के छात्रों ने अपने शिक्षकों के साथ रात्रि भोजन करते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य एवं मार्गदर्शन हेतु शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त किया।संस्थान के उपाध्यक्ष सोहिल चडढा ने पी०जी० डे में उपस्थित सभी छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *