Spread the love
69 Views

Loading

जेवर एयरपोर्ट में एक्सपोर्ट हब को स्थापित करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

नॉएडा एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के प्रगति की समीक्षा कनेक्टिविटी और यूटिलिटीज परियोजना का स्थलीय निरिक्षण

 

यीडा/ फेस वार्ता भारत भूषण: मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में नॉएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट जेवर में एक्सपोर्ट हब स्थापित करने के सम्बन्ध में इन्नोवा फ़ूड पार्क , वर्ल्ड बैंक , ए आई सैट्स , कन्सेशनायर और नायल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की . मुख्य सचिव ने हॉर्टिकल्चर आधारित एक्सपोर्ट हब बनाने और इसके फाइनेंसियल मॉडल बनाने के लिए सभी सम्बंधित को समन्वय करने के निर्देश दिए . नायल के सीईओ डा अरुन वीर सिंह ने एक्सपोर्ट हब के लिए गामा रेडिएशन हेतु भूमि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया .मुख्य सचिव ने कनेक्टिविटी और यूटिलिटीज के सम्बन्ध में समीक्षा की . नायल के सीईओ डॉ अरुन वीर सिंह और नोडल ऑफिसर शैलेन्द्र कुमार भाटिया ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कनेक्टिविटी के परियोजनाओं की प्रगति से अवगत कराया . मुख्य सचिव ने ए टी सी बिल्डिंग , टर्मिनल बिल्डिंग , वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का स्थलीय निरिक्षण किया . मुख्य सचिव ने टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड को कार्य में वर्क फ़ोर्स बढाकर गति लाने के निर्देश दिए .मुख्य सचिव ने यमुना एक्सप्रेस से जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने वाले 8 लेन के एक्सप्रेस वे और इंटरचेंज का स्थलीय निरिक्षण किया गया . एन एच ए आई के रीजनल अधिकारी मो सफी ने अवगत कराया की इसकी कनेक्टिविटी पूर्ण हो चुकी है तथा ऑपरेशन के लिए तैयार है

और नोडल अधिकारी शैलेन्द्र भाटिया ने अवगत कराया की इसे बनाने में नायल के अंश धारको ने 486 करोड़ का व्यय किया है और इसकी कार्यदायी संस्था एन एच ए आई है .मुख्य सचिव ने 30 मीटर नार्थ ईस्ट कनेक्टिविटी , वी आई पी एग्जिट , 60 मीटर सर्विस रोड और हाइड्रो अब्स्ट्रक्शन वेल से जलापूर्ति की परियोजनाओं का भी स्थलीय निरिक्षण किया . स्थलीय निरिक्षण के समय नोडल अधिकारी शैलेन्द्र भाटिया ने सभी परियोजनाओं के संबंध में और प्रगति से अवगत कराया बैठक और निरिक्षण में मंडलायुक्त मेरठ , जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर , सीईओ श्लेमेन क्रिस्टोफ , सीओओ किरण जैन , प्रोजेक्ट हेड दिनेश जम्वाल आदि अधिकारी उपस्थित रहे .