Spread the love
20 Views

Loading

 ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण: भारतीय किसान यूनियन (बलराज) की कैमराला चक्रसैनपुर स्थित राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन हुआ बैठक की अध्यक्षता बाबा रंगीलाल ने की और संचालन यूथ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विपिन खारी ने किया बैठक मै कई अहम मुद्दों पर संगठन के कार्यकर्ताओ से चर्चा हुई कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा कि जिला गौतमबुद्धनगर में किसानों का उत्पीड़न तीनों प्राधिकरणों द्वारा किया जा रहा है

और मज़दूरों का उत्पीड़न बिल्डरों व निजी कम्पनियों द्वारा किया जा रहा है जिसका प्रशासन कोई संज्ञान नही ले रहा है बलराज भाटी का कहना है कि प्रशासन से संगठन बार बार ज्ञापनों के माध्यम से अनुरोध करता आ रहा है कि निजी कम्पनी मालिक व बिल्डर गरीब असहाय मज़दूरों से कार्य करातें है और उनकी मेहनत मजदूरी का भुगतान नही करते लेकिन प्रशासन पूँजीपतियों का साथ देता है गरीब असहाय लोगों की कोई सुध नही लेता रूट्स कुलिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी मालिक द्वारा एक गरीब असहाय इमामुददीन का लगभग 35 लाख का भुगतान नही कर रहा है जिसकी बार-बार पुलिस-प्रशासन के आलाकमान अघिकारियों से संगठन के कार्यकर्ताओ ने पीड़ित इमामुददीन की मदद के लिए अनुरोध किया लेकिन पुलिस-प्रशासन ने बार बार संगठन को गुमराह किया संगठन ने कम्पनी के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने का प्रयास किया पुलिस-प्रशासन ने संगठन से वार्ता कर समस्याओ के निस्तारण का आश्वासन देकर धरना-प्रदर्शन को स्थागित कराया संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि संगठन डीसीपी सेन्ट्रल शक्ति महोन अवस्थी से इस मामले में दो बार मिल चुका है लेकिन आश्वासन के सिवाय कोई समाधान नही हुआ रविवार को संगठन की बैठक मै संगठन ने पुलिस प्रशासन से क्षुब्ध होकर 17 मार्च को रूट्स कुलिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के गेट पर महापंचायत का निर्णय लिया है राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा कि अब लडाई आर पार की होगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सिवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट विजय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य जितेन्द्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष हातम सिंह भाटी, प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश भाटी, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश भडाना, प्रदेश महासचिव संदीप नागर, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेन्द्र कुलेसरा,प्रदेश सचिव सोनू खारी,जिलाध्यक्ष योगेश वैष्णव, युवा जिलाध्यक्ष प्रवीण कौशिक, जिला सचिव मनीष पंडित, जिलाध्यक्ष मुरादाबाद फहीम मंसूरी, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा शकीना खान, दादरी तहसील अध्यक्ष सोविदंर भाटी,आबिद अली, हसरत अली, रिजवान, इरशाद राणा,मनवर अली, हरज्ञान सिंह, अजीत सिंह, भानू, संजीव भाटी, अभिषेक, धर्मपाल, आदि सैंकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *