Spread the love
12 Views

Loading

थाना इकोटेक 3 पुलिस ने 01 वांछित अभियुक्त को  किया गिरफ्तार।

 ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण:

 

21.02.2025 को डी पार्क कट के पास मोटर साईकिल पर सवार 02 अज्ञात अभियुक्तो द्वारा एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । उक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 070/2025 धारा 103(1)/3(5)/61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।

02.03.2025 को मैनुअल इन्टेलीजेन्स के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर अभियोग मे वांछित अभियुक्त भोपाल सिंह राठौर पुत्र स्व0 धनसिंह नि0- प्राचीन शिव मन्दिर के पास कडकडडूमा थाना आनन्द विहार दिल्ली को कुलेसरा पुस्ता के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त :भोपाल सिंह राठौर पुत्र स्व0 धनसिंह नि0-म0नं0-12 प्राचीन शिव मन्दिर के पास कडकडडूमा थाना आनन्द विहार दिल्ली उम्र करीब 61 वर्ष अभियोग का विवरण-मु0अ0सं0 070/2025 धारा 103(1)/3(5)/61(2) बीएनएस थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *