जीएन ग्रुप का मुख्य उद्देश्य अपने छात्रों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करते हुए उनका चहुंमुखी विकास करना है: बी एल गुप्ता अध्यक्ष जी एन ग्रुप
ग्रेटर नोएडा फेस वार्ता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के एन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूटस, ग्रेटर नोएडा में निर्माण एन जी ओ के सहयोग से मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया। जिसमें 40 कम्पनिओं ने विभिन्न कार्यक्षेत्रों के लिए छात्रों का चयन किया। इस आयोजन को लेकर फेस वार्ता न्यूज संवाददाता ने जी एन ग्रुप के अध्यक्ष बिशन लाल गुप्ता से संपर्क किया। बिशन लाल गुप्ता ने बताया कि जीएन ग्रुप का मुख्य उद्देश्य अपने छात्रों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करते हुए उनका चहुंमुखी विकास करना है। ताकि उनके छात्र – छात्राएँ महाविद्यालयी वातावरण से बाहर निकलने पर अपने करियर के प्रति सहज महसूस कर सकें। बी एल गुप्ता ने आगे बताया कि ऐसे आयोजन जी एन ग्रुप हर सप्ताह तब तक करेगा जब तक हमारे शत प्रतिशत छात्र – छात्राएँ नौकरी पाने में सफल नहीं हो जाते।
इस मेगा जॉब फेयर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जी एन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूटस के प्रशाशनिक निदेशक प्रोफेसर (डॉ ) प्रविंद्र बाँगड़ ने बताया कि यह आयोजन जी एन ग्रुप के प्रशिक्षण व प्लेसमेंट अधिकारियों कृष्णाप्रिया और लीना तिवारी की कड़ी मेहनत का नतीजा है। ये दोनों सदैव छात्रों को उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए अवसर, मार्गदर्शन और संसाधन प्रदान करने हेतु प्रयासरत रहते हैं। इन दोनों ने निर्माण के मैनेजर राहुल और ब्रजेश के साथ मिलकर पूरे आयोजन को संभव किया।
इस फेयर में टेक महिंद्रा, आदित्य बिरला, पे टीएम, बर्मा एन्ड बर्मा रेस्टोरेंट, रैनस्टाड इंडिया, टीम लीज, कैपस्टन सर्विसेस, सिलारिस, हाइयरजी, मैनपावर कंसलटेंट, प्लेनेट पीसीआई, साइबर डिफ़ेंटेक, फ्यूचरजी एच आर सोलूशन्स, शाइन एंड स्टैंडर्ड्स, सिनेपोलिस, एक्सिस बैंक,अवसर, टेेकिन्से, डीलिजेंट, एस बी आई कार्डस, फोन पे, बिरयानी ब्लूज, हल्दीराम, स्विगी इन्स्टामार्ट, रैबल्स फूड, फासूस, अमेरीकन एक्सप्रेस, एच एस बी सी बैंक, डिक्सॉन, मिनिसो, अमेज़न, पी वी आर सिनेमा, मेदांता हॉस्पिटल, जे पी मैक्स हॉस्पिटल, लैक्मे और लेंसकार्ट आदि कम्पनिओं के अधिकारी विभिन्न कार्यक्षेत्रों हेतु छात्र-छात्राओं का चयन करने के लिए आए थे। इन कम्पनिओं में आई टी, एडमिन सपोर्ट, बैकएंड डेवेलपर्स, टेक्नीकल डेवेलपर्स, एच आर, सेल्स, सर्विस सेक्टर्स, टेलीकॉलिंग, कस्टमर सर्विस, गेस्ट रिलेशन, फ्रंट ऑफिस एक्सेक्यूटिव्स, टेक्नीकल सपोर्ट, एथिकल हैकिंग, एनालिस्ट, अकादमिक कॉउंसलर्स, नर्सिंग एंड नॉन नर्सिंग, टीम लीडर्स, वेब डेवेलपर्स आदि के लिए चयन किया गया।
डॉ बाँगड़ ने बताया कि यह मेगा जॉब फेयर सभी के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें कोई भी छात्र भाग ले सकता था। इस फेयर के लिए दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, सोनीपत और ग्रेटर नोएडा के 37 शैक्षणिक संस्थानों के 3079 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 2395 साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए और शाम तक 869 का चयन हुआ। जिसमें से 459 जी एन ग्रुप के तथा 410 अन्य संस्थानों के छात्र थे। शुरूआती सालाना पैकेज 3 लाख 70 हजार से लेकर 16 लाख तक चयनित छात्र-छात्राओं को ऑफर किया गया।
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में जी एन ग्रुप के सभी संस्थानों के शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। इस आयोजन की सफलता के लिए डॉ सोमेंद्र शुक्ला, डॉ सुशांत पांडेय, डॉ रूचि जैन,डॉ अनु बहल मेहरा, डॉ हरेंद्र नागर, डॉ शालू त्यागी और प्रोo दीपशिखा आदि ने दिन रात मेहनत की और इसे इस मुकाम तक पहुंचाया।